गौरवशाली सामाजिक संस्था ने दिया प्रतिभाओं को मंच,अलग अलग क्षेत्रों की 120 प्रतिभायें सम्मानित..
ग्वालियर।गौरवशाली सामाजिक संस्था के सहसचिव मीडिया प्रभारी वासुदेव मिश्रा ने जानकारी दी कि ग्वालियर व्यापार मेला स्थित कलर रंगमंच में श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण एवं गौरवशाली सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में 4 फरवरी को बाल प्रतिभा के अंतर्गत चित्रकला एवं डांस प्रतियोगिता संपन्न कराई गई जिससे प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिया गया
।विशेष प्रस्तुति करने वाले डांस प्रतिभागियों को एवं ग्रुप डांस करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। संस्थापिका अधिवक्ता शिल्पा डोगरा ने बताया कि संस्था सदैव से ही एक प्रयास मानवता की ओर कार्य करते आ रही है। मंच का संचालन सचिव मीडिया प्रभारी वासुदेव मिश्रा एवं प्रियंका झा ने किया।
इसी के तारतम्य आज पत्रकार बंधुओं में जावेद खान, संजय भटनागर, अनिल शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा,भूपेंद्र भदौरिया, वासुदेव मिश्रा, कमल भार्गव तथा चिकित्सकों में डॉ रीता मिश्रा, डॉ रवि अंबे,डॉक्टर खोजेमा सैफी, अधिवक्ताओं में अधिवक्ता वीरेंद्र पाल अधिवक्ता नीरज भार्गव एवं कई समाजसेवियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रवीण पाठक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
संस्था द्वारा चित्रांकन में विशेष चित्रकला बनाने वाले प्रतिभागी को ₹501 नगद राशि संस्था परिवार की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप दी गई। उपरोक्त अवसर पर नीरज भार्गव, विजय शर्मा, दिनेश शर्मा, शिल्पा डोगरा, प्रमोद सिंह, गोल्डी सिंह अंजली नरवरिया,वासुदेव मिश्रा बरखा श्रीवास्तव,प्रियंका झा,नीलम कुशवाह, कीर्ति पाठक सुनील गौतम, सोनू भरदेले इत्यादि ने सहभागिता निभाई। सभी अतिथि गणों एवं बाल प्रतिभा बच्चों तथा मेला प्राधिकरण का आभार संस्था के सहसचिव मीडिया प्रभारी वासुदेव मिश्रा ने किया।
Leave a Reply