स्कूटर फाइनेंस के नाम पर ब्लैंक चेक ले लिए और ठग लिया नगर निगम कर्मचारी को,, उल्टा चेक बाउंस का केस करा दिया दर्ज..

स्कूटर फाइनेंस के नाम पर ब्लैंक चेक ले लिए और ठग लिया नगर निगम कर्मचारी को,, उल्टा चेक बाउंस का केस करा दिया दर्ज..

ग्वालियर के एक नगर निगम के कर्मचारी के लिए उसके द्वारा उसके लिए दो पहिया वाहन फाइनेंस करवाने के एवज में दिए गए चेक गले की फांस बन गए हैं। और जिस दलाल ने ब्लैंक चेक और अन्य कागजात लेकर दोपहिया वाहन दिलवाए जाने के लिए लोन दिलवाए जाने का भरोसा दिलाया था। उसी शख्स ने उन चेकों को बैंक में लगाकर बाउंस करवा लिया । लोन दिलवाना तो दूर नगर निगम के कर्मचारी अब्दुल गनी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल सत्तार कुरेशी निवासी ग्वालियर को ठग लिया।

. अब्दुल गनी नगर निगम ग्वालियर द्वारा संचालित स्विमिंग पूल तरण पुष्कर सिटी सेंटर में कार्यरत हैं.. और वहीं पर एक राजेश जैन नाम का व्यक्ति उनके संपर्क में आया.. उसने गाड़ी फाइनेंस कराने के नाम पर ₹10000 और दो ब्लेंक चेक ले लिए ।।लेकिन गाड़ी फाइनेंस तो कराई उल्टा चेक की रकम भरकर बैंक में लगा दिए। राशि ₹50000 व ढाई लाख के चेक बाउंस का मामला भी दर्ज करवा दिया है। जबकि फरियादी अब्दुल गनी ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना से लेकर एसपी ग्वालियर और अधिकारियों तक शिकायतें लेकर भटक रहे है।लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।कर्मचारी अब्दुल गनी ने वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर न्याय दिलाए जाने की मांग की है।

Ambience अब्दुल गनी

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *