सीईओ महीप तेजस्वी का दावा उन्हें पुरुस्कार मिलने से ग्वालियर का स्वर्णिम इतिहास झलकेगा-अवार्ड पाने में माहिर एक ceo..

सीईओ महीप तेजस्वी का दावा उन्हें पुरुस्कार मिलने से ग्वालियर का स्वर्णिम इतिहास झलकेगा-अवार्ड पाने में माहिर एक ceo..

ग्वालियर : स्मार्ट सिटी एम्पॉवरिंग इंडिया अवार्डस में ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहे अर्बन डिवेलप्मेंट (शहरी विकास) प्रॉजेक्ट्स के लिये सी॰ई॰ओ॰ महीप तेजस्वी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया । शहरी विकास और आवास मंत्रालय के अन्तर्गत संचालित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ अर्बन अफ़ेयर्स द्वारा स्मार्ट सिटी एम्पॉवरिंग इंडिया अवार्डस का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए देश भर की स्मार्ट सिटीज़ में कड़ी प्रतिस्पर्धा के पश्चात् उत्कृष्ट परियोजनाओं को सम्मानित किया जाता है।
इन अवॉर्ड्ज़ का ध्येय शहरों द्वारा क्रियान्वित परियोजनाओं को इनोवेटिव, इम्पैक्ट तथा ससटेनेबिलिटी – तीन कसौटियों पर आँकलित कर एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी को हेरिटेज परियोजनाओं तथा नागरिकों के लिये किए जा रहे विकास कार्यों के लिए बेस्ट अर्बन डिवेलप्मेंट प्रोजेक्ट श्रेणी में यह सम्मान दिया गया।ग्वालियर स्मार्ट सिटी को यह सम्मान केन्द्रीय शहरी एवं आवास विभाग मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा प्रदान किया गया।
हकीकत शहर के जागरुक नागरिक जानते है..अवार्ड के प्रेजेंटेशन के साथ शहर के असल मोनुमेंट की सच्चाई देखने की जरूरत है…

गौरतलब है कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के विरासत को दर्शाते भवनों व इमारतों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। महाराज बाड़ा स्थित टाउन हॉल, पोस्ट ऑफ़िस, कृष्णा द्वार, गोरखी द्वार, एसबीआई भवन तथा शासकीय मुद्रणालय भवन का पुनरुद्धार किया जा रहा है। हाल ही में मोती महल स्थित कमांड कंट्रोल सेंटर तथा मोती महल प्रवेश द्वार का जीर्णोद्धार उपरान्त लोकार्पण किया गया था। इन दोनों कार्यों को सभी शहरवासियों तथा पर्यटकों द्वारा सराहा जा रहा है। इसके अलावा नेहरू पार्क, लेडीज़ पार्क व शिवाजी पार्क के विकास से भी आम नागरिक प्रतिदिन लाभान्वित हो रहे हैं।इस अवसर पर सी॰ई॰ओ॰ तेजस्वी ने इस कहा कि यह अवॉर्ड ग्वालियर स्मार्ट सिटी टीम को निरन्तर ग्वालियर के विकास में योगदान देने के लिये प्रोत्साहित करेगा।
पुरुस्कार में दावा किया गया है कि यह सम्मान ग्वालियर के स्वर्णिम इतिहास व विरासत के प्रति सभी लोगों को जागरूक करने में भी अपनी भूमिका निभाएगा।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *