ग्वालियर.. चीनी कंपनी अधिकारी मिलने से हड़कंप.सफ़ाई का जिम्मा चीनी कंपनी को…

ग्वालियर..में चीनी कंपनी अधिकारी मिलने से हड़कंप..
: ग्वालियर में पुलिस और मेडिकल टीम को शारदा विहार में चाइनीस कंपनी का एक कर्मचारी मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस और डॉक्टरों का दल एक साथ उस मकान में पहुंचा ..
जहां इको ग्रीन कंपनी का गेस्ट हाउस था. यह युवक चाइना की HJJ कंपनी का कर्मचारी है.
यह कंपनी ग्वालियर में इको ग्रीन कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर में काम करती है और इनके पास नगर निगम एरिया में सफाई का ठेका है.
 इस चाइनीज युवक से पुलिस और मेडिकल टीम पूछताछ कर रही है..
 … गौरतलब है कि ग्वालियर में  चाइनीस कंपनी -एच जे जे जे – को ठेका मिला है .. ग्वालियर में इको ग्रीन कंपनी के साथ  शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा इस चाइनीस कंपनी ने संभाल रखा है.. और ग्वालियर शहर के सभी 66 वार्डों सहित  आसपास के  यानी कि ग्वालियर चंबल संभाग के  8 जिलों की 16 नगर निगम और नगर पालिका में भी इकोग्रीन के कर्मचारी काम कर रहे हैं .. सफाई व्यवस्था और स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की मॉनिटरिंग के लिए चाइनीस कंपनी के कर्मचारी ग्वालियर में मुख्यालय बनाकर रहते हैं .  सफाई व्यवस्था के काम को अंजाम देते हैं  ..ग्वालियर के शारदा विहार में कंपनी का ऑफिस है और पास ही में उनका गेस्ट हाउस है.. जब  कोरोनावायरस  सर्वेक्षण अभियान की टीम सिटी सेंटर स्थित कंपनी के गेस्ट हाउस  में पहुंची ..तो वहां एक मुख्य कर्ताधर्ता चाइनीस अधिकारी और उनके  भारतीय सहयोगी समर्थक मिले.. जिनकी जांच  की गई ..हालांकि कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि  उपरोक्त चाइनीस  व्यक्ति नवंबर माह से ग्वालियर में है ..और उसके बाद से वह कहीं बाहर भी नहीं गया है ..जबकि  सूत्रों का कहना है कि वह दिल्ली में कई बार कंपनी की मीटिंग में शामिल होने के लिए  गया है..  पूरे मामले की जांच पड़ताल  पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य की टीम कर रही है..
बातचीत — रमेश शर्मा — मैनेजर –इको ग्रीन कंपनी ..
.. ग्वालियर के शारदा विहार  में स्थित इको  ग्रीन कंपनी दफ्तर के पास ही कंपनी का गेस्ट हाउस है। और यहां इकोग्रीन के चीनी अधिकारी सहित उनका भारतीय स्टाफ भी रहता है ।सूत्रों का कहना है कि कंपनी  के  काम में  करीब 400 कर्मचारी लगे हैं। जो सीधे-सीधे कंपनी और चाइनीज अधिकारियों के  संपर्क में रहते हैं।  इस सर्वे के बाद चाइनीज अधिकारी  के  पासपोर्ट की भी जांच की गई है. यह कर्मचारी नवंबर में ग्वालियर आया था. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि इस कर्मचारी ने दिल्ली में चाइनीस कंपनियों के साथ कुछ मीटिंग भी अटेंड की है.. ऐसे में मेडिकल टीम एक बार फिर से जांच करने के बाद जरूरत पड़ी तो कोरेंटाइन करेगी.
0Shares

13 thoughts on “ग्वालियर.. चीनी कंपनी अधिकारी मिलने से हड़कंप.सफ़ाई का जिम्मा चीनी कंपनी को…

  1. They are made up of cystine, an amino acid.
    to get what you needOnline comparison shopping allows you to ampicillin lb concentration from Canada to gain your trust.
    Class IV severe —Unable to carry out any physical activity without heart failure symptoms, or symptoms are present while resting.

  2. Health Library, Medical Symptoms You Should Never Ignore Medical Symptoms You Should Never Ignore At times, it can be difficult to know whether your symptoms are a medical emergency or not.
    Big savings on retail prices available here for your cephalexin 500mg dosage for tooth infection from Canada to gain your trust.
    Prevention Avoid direct contact with cold sores or other herpes lesions.

  3. Many women get pain in their breasts for a while, which goes after a time.
    Receive low prices when you sildenafil vs tadalafil from are illegal.
    The Risks of Not Taking Your Cholesterol MedicationFind out what happens if you miss a dose and when is the best time to take cholesterol-lowering drugs How Drugs Can Lower CholesterolDiscover how cholesterol-lowering medications work in your body to bring your cholesterol numbers down to ideal levels.

  4. National Library of Medicine — National Health Institutes.
    Achieve health benefits each time you buy ivermectin 0.2mg pills when you buy through this site
    JJ And the one thing I am embarrassed to admit is that i have been smoking and drinking while on my business trip — did this hurt the situation … could i have been pregnant and then lost it because of that??

  5. Anti-seizure anti-convulsant medications, such as carbamazepine or phenobarbital, may treat seizures and are helpful in preventing recurrence.
    You’ve made a good decision to levitra reviews guarantee top performance?
    April 7very pastel pink CM while wiping once at night.

  6. Other clinical signs and symptoms that are found to be useful in accurately diagnosing appendicitis include pain before vomiting, irritation of the psoas muscle found in the lower abdomen , fever, rebound tenderness, guarding voluntary contraction of the abdominal muscle , no history of similar pain, rectal tenderness, anorexia, nausea and vomiting.
    When seeking a highly effective remedy, you always want to how much tadalafil to take from trusted pharmacies at the lowest prices ever
    If a vet has confirmed anemia in your horse, this is only the beginning of the diagnostic process.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *