एक पाती पीएम मोदी के नाम..निवेदक भारत के मिडिल क्लास..

*सभी मिडिल क्लास से निवेदन है कि वे इस मेसेज को अपने अधिक से अधिक राजनीतिक संपर्कों को भेजें।*

*मान्यवर प्रधानमंत्रीजी एवं राज्यों के सभी मुख्यमंत्री जी* ,
पहले आपने*

21-March से 14- April *तक सभी राज्यों के लाँकडाउन की घोषणा की और सभी से* ऑफिस, दुकान, कारखाने बन्द रखने का आग्रह किया।ओर फिर से पूरे भारत में 15-April से 3-May तक लाँकडाउन बढ़ा दिया है ओर इसके बाद भी अभी कोरोना वायरस की महामारी के चलते जिस प्रकार से कोरोना संक्रमित के आँकड़े दिन पे दिन भारत देश में बढ़ते जा रहे है इन हालातों को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है की यह लाँकडाउन इतनी जल्दी नहीं समाप्त होगा

*मान्यवर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आप भारतवासियों के मन में आपने एक जगह बनाई है भारतवासियों के मन में आपने एक विश्वास की डोर जगाई है इसे आप टूटने मत दीजियेगा*
*मान्यवर प्रधानमंत्री जी इस लाँकडाउन के चलते आपने सभी राज्यों के गरीबों, बेसहारा और किसानों के लिए राशन, कज॔-माफ़ी ओर उनके बैंक के खातों में रुपये भिजवायें है ये आपने बहुत अच्छा काम किया है।इसके लिए हम भारतवासी आपका सह दिल से शुक्रिया अदा करते हैं* *लेकिन* -:

*मान्यवर प्रधानमंत्री जी हम मिडिल क्लास वालो की क्या गलती है जिनको इस कोरोना की महामारी के लाँकडाउन में किसी भी तरह का लाभ नहीं मिलता। क्या गलती है हमारी की हम पूरा दिन महनत करके अपना जो पैसा कमाते है* *उससे*
(1)घर का खच॔ (2)बच्चों की स्कूल फीस (3) बच्चों की ट्यूशन फीस (4)घर का लाइट बिल (5) बैंक का ब्याज (6) मकान की EMI किश्त (7)मकान का किराया (8)मकान की प्राँपर्टी ओर पानी की टेक्स (9) बच्चों की स्कूल वेन की फीस (10)गाड़ी के लाइसेंस ओर इंश्योरेंस का खच॔ (11) परिवार के इंश्योरेंस का खच॔ (12) बच्चों के स्कूल की काँपी ओर किताब का खच॔ (13)ओर अन्य फुटकर खच॔

*मिडिल क्लास वालो के लिए सरकार की तरफ से कोई भी लाभ नहीं मिलता ऐसा क्यों हम क्या इंसान नहीं है*

*मान्यवर प्रधानमंत्री जी इस कोरोना की महामारी के चलते लाँकडाउन में सबसे ज्यादा मिडिल क्लास वालो को फक॔ पड़ा है क्योंकि हमारे तो सभी खच॔ चालू है लाँकडाउन के चलते बैंक से जिन्होंने भी लोन या कज॔ लिया है लाँकडाउन के चलते उनकी सिर्फ किश्तों को आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन ब्याज माफ नहीं कर रहे हैं ओर लाँकडाउन के चलते जब तक किश्त बढेगी तब तक बैंक ब्याज के उपर ब्याज वसूलेगी*

*अब सवाल ये उठता है कि मिडिल क्लास वालो का गुजारा कैसे होगा क्योंकि दुकान खुली हो या बन्द हो उनके तो सभी खच॔ चालू है*

*मान्यवर प्रधानमंत्री जी से हम सभी मिडिल क्लास वाले अपील करते हैं की जो हमारे उपर बैंक का ब्याज, बच्चों की स्कूल फीस, घर ओर दुकान का लाइट बिल, प्राँपर्टी ओर पानी की टेक्स, ये सभी खच॔ 6- महीने के लिए माफ किये जायें*

*हमें 31 मई या उससे अधिक समय तक भी घर में रहकर सहयोग करने में भी कोई आपत्ति नहीं, यदि सरकार यह बोझ हटा दे। सरकार समझौता करें हम आपके आभारी रहेंगे*

*कृपया इसे तब तक शेयर करें, जब तक यह प्रधानमंत्री, सभी मुख्यमंत्रियों, वित्त मंत्री व वित्त सचिव तक नहीं पहुँच जाता।*

*🙏 समस्त मिडिल क्लास,भारत🙏*

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *