नेत्र हीन की ख्वाहिश को पूरा किया sp ग्वालियर ने…पुलिस कर्मी केक लेकर पहुँचे और साथ मे काटा केक..
ग्वालियर..
दीनदयाल नगर ब्लाइंड सेंटर में नरेश सिंह मौर्य ने नवनीत भसीन आई पी एस एस पी ग्वालियर से अपने जन्मदिन की सूचना देकर जन्मदिन
मानने की भावना व्यक्त की थी।
एस पी साहव ने ब्लाइंड सेन्टर पर पुलिस टीम से केक भेज दिया.. सेंटर में 8 ब्लाइंड बच्चो ने एव क्राइम ब्रांच के पुलिस ऑफिसर लोकेन्द्र सिंह कुशवाह जी, मनोज प्रताप सिंह एव सुधीरत्रिपाठी ,
फीड द नीडी ग्रुप की टीम ने नरेश को पुष्प गुच्छ भेट किये । पुलिस टीम से लोकेन्द्र जी, मनोज प्रताप सिंह, सुधीर त्रिपाठी, अनुरूद्ध चतुर्वेदी, ब्लाइंड बच्चे राहुल ,अरविन्द, प्रदीप, ऋषिकेश, सभी ने मिलकर शानदर भजन सुनाया ।
सभी वच्चे ने मिलकर केक काटा सभी बहुत खुश थे। सभी बच्चो ने पुलिस परिवार एव समाज सेवियो का धन्यवाद दिया।
गोला का मंदिर टीम ने कहा ब्लाइंड सेंटर में किसी प्रकार की जरूरत मंद खाद्य सामग्री की कमी नही आने दी जाएगी। आप लोग घर पर रहे।
Leave a Reply