हरिशंकर पुरम में सार्वजनिक स्थान पर स्वामित्व के बोर्ड लगने से कॉलोनी वासियों में तरह-तरह की चर्चाएं..रातों रात लग गए स्वामित्व के बोर्ड..,?
ग्वालियर के हरिशंकर पुरम कॉलोनी के सी ब्लॉक में डॉ रुनवाल के घर के सामने स्थित सार्वजनिक पार्क के स्थान पर अचानक एक संपत्ति संबंधी स्वामित्व का बोर्ड लगा होने से कॉलोनी वासियों में चर्चाएं जोरों पर हैं.. चर्चा के मुताबिक इस खुले स्थान पर सार्वजनिक पार्क के लिए जगह आरक्षित थी ..और इसका लंबे समय से अघोषित रूप से कचरे के ठिये के रूप में इस्तेमाल हो रहा था …
अचानक किसी प्रकाश अग्रवाल और श्रीमती साधना अग्रवाल के स्वत्व स्वामित्व के बोर्ड किसी ने इस खाली पड़े भूखंड पर लगा दी हैं ..जिसे कॉलोनी वासी सार्वजनिक पार्क के रूप में मानते हैं.. और पिछले पंद्रह- 20 सालों से यहां कचरे के ढेर और कचरे के ठिये के रूप में इस्तेमाल होता है ..नगर निगम की कचरे गाड़ियां यहां खड़ी रहती है.. साथ ही आवारा जानवर गाय आदि भी यहां बैठे रहते हैं.. लेकिन इस सार्वजनिक और सरकारी मानी जा रही जमीन पर अचानक किसी व्यक्ति द्वारा अपने स्वामित्व को जताते हुए बोर्ड लगाए जाने से कॉलोनी वासियों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं ..
और उनका कहना है कि यह सब भूमाफिया और कॉलोनाईजर की करतूत का ही हिस्सा नजर आ रहा है ..गौरतलब है कि इस खाली भूखंड पर किसी प्रकाश अग्रवाल और श्रीमती साधना अग्रवाल के स्वामित्व का बोर्ड लगने की शिकायत भी आयुक्त और प्रशासक से की जा रही है..
Leave a Reply