वृद्ध महिला की मदद करते हुए निरंतर देखरेख करने की ली जिम्मेदारी।

वृद्ध महिला की मदद करते हुए निरंतर देखरेख करने की ली जिम्मेदारी।


ग्वालियर। शनिवार को हजीरा क्षेत्र में साहनी बिल्डिंग के सामने वाली गली में एक वृद्ध माता जी निवास कर रही है। संस्था की संस्थापिका अध्यक्ष अधिवक्ता शिल्पा डोगरा,सह मीडिया प्रभारी वासुदेव मिश्रा, कार्यालय प्रभारी अधिवक्ता बरखा श्रीवास्तव, सदस्य नीलम कुशवाह एवं प्रेमा बाई मौके पर जाकर स्वयं श्रमदान करते हुए कुटिया की सफाई कर पुराने सामान उपयोग हेतु नहीं थे.. वह बाहर किए गए।
एवं जो बन सका वह सामान दिनचर्या का उक्त महिला को दिए एवं उम्र के हिसाब से उक्त माताजी की दिनचर्या सही नहीं दिखी फिर भी आसपास क्षेत्रवासियों द्वारा माता जी की कई वर्षों से खाने पीने की व्यवस्था सुचारु रुप से की जा रही है..

क्षेत्रवासियों से पता चला था कि विद्या माता जी विगत कई दिनों से स्नान नहीं की है लेकिन आज हमारे प्रयासों से उनके द्वारा स्नान कर अपने सिर के बाल कटवा लिए गए। आगे भी निरंतर वृद्ध माता जी की मदद की जाएगी। संस्था के संरक्षक श्री दिनेश शर्मा के विशेष सहयोग से आज उक्त वृद्ध माता जी को सहयोग करते हुए श्रमदान किए। दिनेश भाई साहब का बहुत-बहुत आभार।क्षेत्र वासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ क्षेत्रवासियों का बहुत-बहुत आभार..

🙏गौरवशाली सामाजिक संस्था
एक प्रयास मानवता की ओर

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *