अब एमपी में स्कूल 31अगस्त तक बंद..

अब एमपी में स्कूल 31अगस्त तक बंद..

भोपाल/-
मध्य प्रदेश में प्राइवेट और सरकारी स्कूल 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी हो गया है। केंद्र सरकार की अनलॉक-3 की गाइडलाइन में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले 30 जुलाई तक बंद रखने के आदेश थे। कोरोना संकट को देखते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक कार्य पहले से ही बंद कर दिए गए हैं

प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस बारे में आदेश जारी कर दिए। विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर इन्हें पहले 30 जुलाई तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए थे। इससे पहले इन्हें बंद करने के आदेश को 30 जून से बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया गया था।

0Shares

Comments

88 responses to “अब एमपी में स्कूल 31अगस्त तक बंद..”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *