भोपाल – डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का मामला पहुंचा राज्य महिला आयोग – घरेलू हिंसा के मामले में दर्ज हो सकती है शर्मा पर एफ आई आर

डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का मामला पहुंचा राज्य महिला आयोग
– घरेलू हिंसा के मामले में दर्ज हो सकती है शर्मा पर एफ आई आर
– पत्नी ने राज्य महिला आयोग से की शिकायत
– जल्द ही खुद पहुंचकर आयोग के मार्फत करेंगी सुरक्षा की मांग, खुद को पति से जान का खतरा बताया
पुरुषोत्तम शर्मा मामले में सरकार का बड़ा फैसला पुरुषोत्तम शर्मा को संचालक, लोक अभियोजन से हटाया गया

आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का बयान——

मैंने कोई क्राइम नहीं किया है।।। ये मेरे और मेरी पत्नी के बीच का यह पारिवारिक मामला है ‌।।। अगर वह मुझसे इतनी नाराज हैं तो मेरे साथ क्यों रहती हैं ।।। मेरे पैसे का इस्तेमाल क्यों करती हैं? मेरे पैसों पर विदेश यात्राएं क्यों करती हैं?।। यह मेरा पारिवारिक मामला है , इसे मैं खुद सुलझा लूंगा , मैं मेरी पत्नी से लगातार संपर्क में हूं, मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि यह मामला सुलझा लिया जाए।।। यह सेल्फ डिफेंस के तहत झूमा-झटकी का मामला है।।। मैंने कोई मारपीट नहीं की है, सिर्फ धक्का-मुक्की और झूमा झटकी हुई है।।। वायरल वीडियो को लेकर कहा कि मेरी पत्नी और मेरा बेटा ही बता सकते हैं कि उन्होंने वीडियो क्यों वायरल किया।।। मेरी पत्नी ने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं ।।। मैं जहां जाता हूं , मेरा पीछा करती है मुझे स्टॉक करती है।।। मैं बहुत परेशान हूं, 2008 में भी उन्होंने मारपीट की शिकायत की थी।।। आज 12 साल बाद पता नहीं फिर उन्हें मुझसे क्या तकलीफ हो गई।।। अगर मुझसे वो इतनी दुखी थीं तो इतने साल मेरे साथ क्यों रहीं।।। यह मेरे लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं।।।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *