ज्योतिरादित्य सिंधिया का minute to minute प्रोग्राम.

ग्वालियर/

ज्योतिरादित्य सिंधिया का minute to minute प्रोग्राम.

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
23 सितम्बर को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे।

इस दिन वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
साथ ही एयरपोर्ट के विस्तार के लिये प्रस्तावित जमीन देखने जायेंगे
और कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 23 सितम्बर को प्रात: 9.15 बजे मांडरे की माता व प्रात: 9.35 बजे खेड़ापति हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना करने पहुँचेंगे।

इसके बाद प्रात: 10 बजे श्याम वाटिका बिरलानगर पहुँचकर मीसाबंदी गणों से भेंट करंगे।

श्री सिंधिया प्रात: 11.15 बजे महाराजपुरा नए एयरपोर्ट स्थल का निरीक्षण करने पहुँचेंगे।

इसके बाद दोपहर 12.15 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेने जाएंगे।

श्री सिंधिया अपरान्ह 3 बजे मेला ग्राउण्ड निर्यात सुविधा केन्द्र में गणमान्य नागरिकों के साथ सौजन्य भेंट करेंगे।

इसी कड़ी में अपरान्ह 5.15 बजे आर्मी की बजरिया में श्रीमती शिविका सिंह जादौन से सौजन्य भेंट करने पहुँचेंगे।
श्री सिंधिया शाम 5.45 बजे मामा का बाजार माधवगंज में हर्ष तोमर से भेंट,

शाम 6.15 बजे सिंधी कॉलोनी में पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा से सौजन्य भेंट,

शाम 7 बजे हारकोटा सीर में पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह से भेंट,

रात्रि 7.45 बजे नई सड़क चम्पाबाग बगीची में जैन समाज के क्षमावाणी कार्यक्रम में,
रात्रि 8.35 बजे जनकगंज में भारत रत्नाकर के निवास स्थल पर शोक संवेदना भेंट व
रात्रि 8.50 बजे जनकगंज में मोहित जाट के निवास पर भेंट करेंगे एवं रात्रि 9.10 बजे जय विलास पैलेस पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *