आखिर क्या मजबूरी है ग्वालियर कलेक्टर की…???

आखिर क्या मजबूरी है ग्वालियर कलेक्टर की…???

Anti mafia muhim…

ग्वालियर के हरिशंकर पुरम के बी ब्लॉक में कॉलोनाइजर, बिल्डर अशोक गोयल व यश गोयल के स्वामित्व का दावा करने वाली तथाकथित संपत्ति पर अतिक्रमण फिर से करने की शिकायत कलेक्टर ग्वालियर और नगर निगम कमिश्नर की जनसुनवाई में की जा चुकी है।
स्थानीय निवासियों ने दो बार कलेक्टर जनसुनवाई में और व्यक्तिगत रूप से शिकायत की है ।लेकिन एसडीएम झांसी रोड और संबंधित तहसीलदार ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है ।
जबकि तत्कालीन कलेक्टर संजय गोयल के कार्यकाल में हरिशंकर पुरम और श्री राम कॉलोनी के छोर वाले खेत के चारों ओर के अतिक्रमण को अवैध मानते हुए तोड़ दिया था।
अब वही तोड़े हुए हटाए गए अतिक्रमण के स्थान पर से कॉलोनाइजर लोहे की एंगल और जालियाँ लगाकर फिर से कब्जा कर रहे हैं।
और यह कब्जा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है ।जिसके प्रमाण कलेक्टर को लिखित शिकायत के साथ सौंपे जा चुके हैं ।लेकिन उन्होंने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है।
आखिर क्या मजबूरी है कलेक्टर ग्वालियर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की…

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *