सांप डसने के बाद इलाज का रामबाण उपाय*

बरसात होने के कारण सांप बाहर आते हैं..
क्योंकि उनके बिल में पानी भर जाता है ।

*सांप डसने के बाद इलाज का रामबाण उपाय*

आपको मालूम होगा की सांप डसने से उसके दो दांत का निशान दिखाई देते हैं।दो दांतों से वह विष मनुष्य के शरीर में यानि जहर छोड़ता है। वह विष रक्त के द्वारा हृदय तक जाता है। उसके बाद पूरे शरीर में पहुंचता है। सांप शरीर में कहीं भी डसने के बाद वह विष पहले हृदय तक जाता है उसके बाद पूरे शरीर में फैलता है। यह विष पूरे शरीर में पहुंचने के लिए कम से कम तीन घंटे का समय लगता है। यानि कि जिस व्यक्ति को सर्प दंश हुआ है वह व्यक्ति तीन घंटे
तक नहीं मरेगा।जब मस्तिष्क के साथ साथ पूरा शरीर में विष पहुंचेगा तभी वह व्यक्ति मरेगा।
वह व्यक्ति को बचाने के लिए आपके पास तीन घंटे का समय है,इस तीन घंटे में आप बहुत कुछ कर सकते हो।यह बहुत अच्छा है।

आप क्या कर सकते हैं,,,?

एक दवाई आप अपने घर पर हमेशा रख सकते हैं

*यह औषधि होम्योपैथिक है तथा सस्ती है*

उसका नाम है
*NAJA २००*
यह दवाई है

किसी भी होम्योपैथिक दवाई की दुकान पर आसानी से मिल जाती है। इस दवाई से आप कम से कम सौ लोगों की जान बचा सकते हैं। तथा इसकी कीमत सिर्फ
*पांच रूपये*
है।

*NAJA* नाजा यह दवाई विश्व का सबसे ख़तरनाक जहरीला सांप का ही जहर से बनाया गया है।

उस सांप का नाम है
*क्रॅक*.
इस सांप का विष सबसे घातक माना गया है, यह विष दूसरे सांप का विष उतारने के लिए काम आता है।

इस दवाई का एक बूंद जीभ में रखें, और दस मिनट के बाद फिर दूसरी बूंद रखें। फिर तीसरी बार एक बूंद फिर दस मिनट के बाद रखें।ऐंसा तीन बार करके छोड़ दें।

बस इतना करके उस व्यक्ति, प्राणी,जीव, जन्तु, पशु, पक्षी, जानवरों आदि का प्राण बचा सकते हैं।

भाईयो अपने गांव के मित्र मंडली नाते रिश्तेदारों तक अवश्य शेयर करें ।।

*डॉ .शामराव केळसकर*

(Acupressure तज्ञ)
कोल्हापूर/सरवडे
९१५८७४९४९४

७४४७३०२२८४
संदेश मूलप्रति मराठी
से हिंदी अनुवाद,,,,,,

..साभार..

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *