National conrence.. दो दिवसीय राष्ट्रीय नेत्र संगोष्ठी आज से ग्वालियर में..

National conrence..
दो दिवसीय राष्ट्रीय नेत्र संगोष्ठी आज से ग्वालियर में..

इंट्रा ऑक्यूलर इंप्लांट एंड रिफ्रेक्टिव सोसायटी ऑफ इंडिया (आईआईआर एसआई) की राष्ट्रीय कांफ्रेंस 11 और 12 फरवरी को ग्वालियर में आयोजित होने जा रही है।

होटल रेडिसन में होने वाली इस संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता हाई कोर्ट ग्वालियर के माननीय न्यायमूर्ति श्री रोहित आर्य करेंगे एवं मुख्य अतिथि ग्वालियर सांसद मान. श्री विवेक नारायण शेजवलकर होंगे। रतन ज्योति नेत्रालय और डिविजनल आप्थेल्मिक सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कांफ्रेंस में देश और विदेश से बड़ी संख्या में नेत्र रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे।
कांफ्रेंस के आयोजन अध्यक्ष डॉ पुरेंद्र भसीन ने बताया कि ग्वालियर संभाग में यह नेशनल कॉन्फ्रेंस पहली बार आयोजित होने जा रही हैं। यह कांफ्रेंस मोतियाबिंद लैंस प्रत्यारोपण एवं चश्मा उतारने के लिए उपलब्ध नवीन ऑपरेशन तकनीकों पर आधारित होगी,जिसमें विश्व की नवीनतम ऑपरेशन तकनीकों पर 60 से भी अधिक साइंटिफिक सत्रों में देश के ख्याति प्राप्त नेत्र रोग सर्जन व्याख्यान देंगे।
इस कांफ्रेंस में बोस्टन अमेरिका से डॉ पिनेडा रॉबर्टो और शिकागो अमेरिका से डॉ सुरेंद्र बस्ती विशेष रूप से सम्मिलित होकर व्याख्यान देंगे। इस कांफ्रेंस में लाइव सर्जरी सेशन में ऑपरेशन थियेटर से लाइव सर्जरी प्रसारित कर नेत्र विशेषज्ञ सर्जरी तकनीक की बारीकियों पर गहन चर्चा करेंगे। इसके अलावा आंखों को प्रभावित करने वाले अन्य गंभीर रोगों के अत्याधुनिक उपचार पर भी गहन चर्चा की जाएगी जिससे मरीजों को उत्कृष्ठ उपचार प्रदान किया जा सके।

आयोजन समिति में डॉ. जगत राम निर्वाचित अध्यक्ष आई.आई.आर.एस.आई एवं पूर्व निदेशक पीजीआई चंडीगढ़, डॉ. अमर अग्रवाल सेक्रेटरी जनरल आई.आई.आर.एस.आई, डॉ. महिपाल सचदेव चेयरमैन साइंटिफ़िक कमेटी आई.आई.आर.एस.आई, डॉ. पुरेंद्र भसीन ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन आई.आई.आर.एस.आई, डॉ. राजीव गुप्ता को-चेयरमैन, डॉ.प्रियम्वदा भसीन साइंटिफ़िक कमेटी चेयरपर्सन आई.आई.आर.एस.आई डॉ. मानव सेतिया ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी,डॉ. मनोज सक्सेना कोषाध्यक्ष आई.आई.आर.एस.आई एवं अन्य नेत्र चिकित्सक शामिल हैं।
#nationalconfrence#eye#optholmic#gwalior#rjnappolo#ratanjyotinetralay
0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *