matbet giriş matbet

बाड़े पर दिखावे की कार्रवाई..? यातायात को अवरुद्ध कर रहे हाथ ठेले को हटाया

बाड़े पर दिखावे की कार्रवाई..

यातायात को अवरुद्ध कर रहे हाथ ठेले वालों को हटाया

ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
मदाखलत अधिकारी श्री रवि कोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री सत्यपाल सिंह चौहान एवं नोडल अधिकारी केशव सिंह चौहान के निर्देशन में दक्षिण विधानसभा अंतर्गत कम्पू स्थित के.आर.जी कॉलेज के सामने एवं बिजली घर के पास मुख्य मार्गो पर यातायात अवरुद्ध कर रहें हाथ ठेले वालो को हटाया जाकर हाथ ठेले, तराजू, काउंटर ,टेबल आदि समान जप्त करने की कार्यवाही की गई।

इसके साथ ही महाराज बाड़ा क्षेत्र गांधी मार्केट पुलिस चौकी के पास मुख्य मार्ग पर यातायात अवरोध कर रहे हाथ ठेले वालो को हटाया जाकर हाथ ठेले जप्त करने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में मदाखलत निरीक्षक श्री विशाल जाटव एवं दक्षिण विधानसभा अमला उपस्थित रहा। शाम को हालत फिर वही हो गए..