कृषि मंत्री कमल पटेल का आम आदमी पार्टी ने पुतला जलाया…

कृषि मंत्री कमल पटेल का आम आदमी पार्टी ने पुतला जलाया…

आम आदमी पार्टी ग्वालियर में लगातार प्रदर्शन आंदोलन के जरिए सक्रिय नजर आ रही है आम आदमी पार्टी दिल्ली पंजाब की लीडरशिप भी ग्वालियर मध्यप्रदेश में लगातार दौरे चालू कर दिए है आम आदमी पार्टी ग्वालियर यूनिट ने *जिलाध्यक्ष अमित शर्मा एड* के नेतृत्व में फूलबाग चौराहे पर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का पुतला दहन किया और 1 घंटे श्रृंखला बना के नारेबाजी कर प्रदर्शन किया ।

प्रदर्शन का कारण आम आदमी पार्टी ने बताया कि भोपाल में हुए जाट महा सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिल्ली के विधायक बीएस जून जब किसानों के मुद्दो पर बात उठा रहे थे तो मंच पर बैठे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों की बात रखने से रोकने का प्रयास किया जिसको लेकर आमआदमी पार्टी के द्वारा पूरे मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ प्रदर्शन किया।

जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने मीडिया को बताया कि मध्यप्रदेश की सरकार किसान विरोधी है मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रहे आमआदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीएस जून जी जब किसान के मुद्दो को सुलझाने और उनकी परेशानी की बात कर रहा था तो कृषि मंत्री ने किसानों की आवाज को उठाने से रोकने का कार्य जो किया।

उससे कृषि मंत्री और बीजेपी की शिवराज सरकार की किसानों के खिलाफ मानसिकता को दिखाता है जब प्रदेश का कृषि मंत्री ही किसानों की आवाज रोकने का काम करेगा उनके काम नही होने देगा तो ऐसा व्यक्ति कृषि मंत्री केसे रखा जा सकता हैं आमआदमी पार्टी किसानों के साथ शुरुवात से खड़ी है चाहे किसान आंदोलन हो चाहे कोई भी किसान से जुड़ा मुद्दा हो आम आदमी पार्टी किसान की आवाज बन के किसान के साथ खड़ी रहेगी अगर कृषि मंत्री इस्तीफा नही देते तो आम आदमी पार्टी किसानों का आंदोलन विधान विधान सभा सड़को पर लेके जायेगी।

आज के पार्टी के प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, प्रदेश के पदाधिकारी महिला विंग की जिलाध्यक्ष मनीषा सिंह तोमर,ओबीसी विंग के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कराना,प्रदेश प्रवक्ता भानु परिहार ,यूथ प्रदेश अध्यक्ष विक्रम लोधी प्रदेश सह सचिव कुलदीप बाथम,प्रदेश सह सचिव शैलेंद्र भदौरिया,प्रदेश सह सचिव जावेद अली फईम, बीबी जोशी,अटल शर्मा,जीतू घुर्रया,अनीश खान,मनोज कुशवाह,आशीष राय,सतीश राय,चंद्रपाल भदौरिया,सुनील राजपूत,त्रिलोचन सिंह,शीला आर्य,ललित जैसवाल,संजय शुक्ला,जितेंद्र गौहर,बिनोद पाल,दीपक शाक्य,नरेंद्र नरेल,पातीराम माहोर,दिनेश पाल,जितेंद्र अंब, ओपी अभिमन्यु,मनीष वर्मा,संतोष वर्मा,यतेंद्र राठौर,पंकज ठाकुर,गौरव शर्मा,मनीष वर्मा,बलवीर बघेल, और सेकडो कार्यक्रता शामिल हुए।।

0Shares

Post Author: Javed Khan