केन्द्रीय मंत्री सिंधिया, स्मार्ट सिटी के 22.43 करोड की लागत की परियोजनाओ का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया, स्मार्ट सिटी के 22.43 करोड की लागत की परियोजनाओ का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण

 

ग्वालियर– / केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार 1 सिंतबर को दोपहर 12 बजे हुजरात मार्केट पहुंचकर ग्वालियर स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यो में से 22.43 करोड रुपये की विकास परियोजनाओ का लोकार्पण और भूमिपूजन करेगे।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर नें जानकारी देते हुये बताया कि केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा स्मार्ट सिटी योजनांर्गत किये जा रहे विकास कार्यो में से पूर्ण हो चुके हुजरात मार्केट एवं हुजरात मंडी का पुर्नविकास 8.67 करोड रुपये का लोकार्पण किया जायेगा।

वही केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया द्वारा स्मार्ट सिटी की महत्वपूर्ण नई परियोजनाये महाराज बाडा स्थित पुराने नगर निगम कार्यालय बिल्डिंग का संरक्षण, रेट्रोफिटिंग और अनुकूली पुर्नउपयोग 4.54 करोड रुपये, एमएलबी महाविधालय की ऐतिहासिक इमारत का संरक्षण और जीणोद्धार परियोजना 2.96 करोड रुपये, ग्वालियर किले के शेष भाग का फसाड लाइटिंग परियोजना 6.26 करोड रुपये परियोजना का भूमिपूजन किया जायेगा।

0Shares

Post Author: Javed Khan