जन आक्रोश यात्रा कल से..अनुमा ने ली बैठक.
मध्यप्रदेश कांग्रेस की 11400 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली जन आक्रोश यात्रा 27 सितंबर ग्वालियर के तीनो विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।
इस अवसर पर सम्मलित होने के लिए आज विधायक कार्यलय पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूमा आचार्य जी ने बैठक ली ..
जिसमें जिला अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा जी विधायक डॉ सतीश सिकरवार जी संघठन मंत्री सुरेंद्र यादव जी, प्रदेश प्रवक्ता राम पांडे, आर. पी. सिंह पार्षद बलवीर तोमर, पार्षद अवदेश कौरव, हेवरन कंसाना,देवेंद्र चौहान,अनूप शिवहरे हितेंद्र यादव,विनोद जैन, चतुर्भुज धनोलिया,हरेंद्र गुर्जर एवम कांग्रेस के देवतुल्य वरिष्ठ गण मोजूद रहे
बीजेपी के जंगलराज से मुक्ति पाने के लिये इस यात्रा में अवश्य शामिल हों।