#मीडिया_वार_रूम
विधायक डॉ सतीश सिकरवार ने आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कार्यालय शिंदे की छावनी पर #मीडिया_वार_रूम उद्धघाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
इस अवसर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमति अनुमा आचार्य जी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा जी, संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव जी ,युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हेवरन कंसाना जी, प्रदेश प्रवक्ता राम पांडे जी, कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल ,श्री तरुण यादव , आदित्य सेंगर जी एवं सोशल मीडिया साथीगण उपस्थित रहे।