Phq के निर्देश पर गवालियर की सड़कों पे प्रशासन..

Phq के निर्देश पर यातायात पुलिस ग्वालियर ने चलाया चेकिंग अभियान..

Phq के निर्देश पर यातायात पुलिस ग्वालियर ने चलाया चेकिंग अभियान..

07 दिनों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1890 वाहन चालकों के विरुद्ध की चालानी कार्यवाही

ग्वालियर।

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा 50 दिवसीय चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दोपहिया वाहन चालक और पिलीयन राइडर द्वारा हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चालक एवं सवारी के लिए सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर  राजेश सिंह चंदेल(भा.पु.से) के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/यातायात)  ऋषिकेश मीना(भा.पु.से) के मार्गदर्शन एवं डीएसपी यातायात  अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा  21.11.2023 से 28.11.2023 तक शहर में हेलमेट तथा सीट बेल्ट न लगाने वाले एवं अन्य यातायात नियमों के उलंघन करने वाले 1890 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए उनसे 07 लाख 50 हजार 400 रुपए का समन शुल्क जमा कराया गया।

चेकिंग अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट तथा सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता हेतु प्रचार-प्रसार भी किया।

ग्वालियर यातायात पुलिस चलाए जा रहे हैं 50 दिवसीय चेकिंग अभियान के दौरान विगत 07 दिनों में शहर के मुख्य चौराहों पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 1105, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले 458 वाहन चालकों सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं में कार्यवाही करते हुए कुल 1890 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

इस चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा आमजन से अपील की गई कि दोपहिया वाहन चलाते समय एवं दुपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले पिलीयन राइडर भी आवश्यक रूप से हेलमेट पहने एवं इसी प्रकार चार पहिया वाहन चालक और उसमें सवार अन्य व्यक्ति सीट बेल्ट अवश्य धारण करें, जिसे आप सुरक्षित रहेंगे,

साथ ही ग्वालियर पुलिस की आमजन से अपील है कि वह खुद हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता एवं उपयोगिता के प्रचार प्रसार एवं पालन करने में बढ़-चढ़कर ग्वालियर पुलिस को सहयोग प्रदान करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।

    0Shares

Post Author: Javed Khan

  
0Shares

Post Author: Javed Khan