ग्वालियर में यह क्या बोल गईं… कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और शरद यादव की बेटी सुभाषिणी..

कांग्रेस ने ग्वालियर लोकसभा सीट से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को चुनाव  मैदान में उतारा है।
लेकिन यहां तो भाजपा गुडा राज स्थापित कर रही है।
एक प्रश्न के उत्तर में सुभाषिणी यादव ने कहा कि भाजपा ने योजनाएं तो बनाई लेकिन वह जनता तक नहीं पहुंची। ना जनता को उज्जवला योजना का लाभ मिला ना 450 में सिलेंडर देने का। वहीं लाडली बहना का पैसा भी नहीं दे रही है।
कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ग्वालियर में नहीं आ रहे के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि प्रियंका गांधी जी मुरैना आ रही है और राहुल गांधी भी ग्वालियर अंचल के भिंड  मंे आएंगे ।
ईवीएम पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में पूछे प्रश्न के जबाब में सुभाषिणी यादव ने कहा कि फैसले का हम स्वागत करते हैं। उन्होंने फिर कहा कि यदि ईवीएम हटा दिया जाए तो भाजपा 200 भी पार नहीं कर सकेगी।
पत्रकार वार्ता में कांग्रेस महासचिव शिव भाटिया , जिलाअध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष प्रभुदयाल दोहरे, सुरेन्द्र सिंह चच्चू, प्रदेश प्रवक्ता राम पांडे भी मौजूद थे।
0Shares

Post Author: Javed Khan