लगभग 11,868 शासकीय सेवक डालेंगे डाक मत पत्र से वोट

शासकीय सेवकों ने उत्साहपूर्वक डाक मत पत्रों से किया मताधिकार का उपयोग, मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल पर विधानसभावार बनाए गए हैं सुविधा केन्द्र

 

लगभग 11,868 शासकीय सेवक डालेंगे डाक मत पत्र से वोट
लगभग 11,868 शासकीय सेवक डालेंगे डाक मत पत्र से वोट

ग्वालियर/ मतदान दलों में शामिल अधिकारी व कर्मचारी उत्साह पूर्वक डाक-मत पत्र के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। मंगलवार को यहाँ भारतीय यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान में शुरू हुए मतदान दलों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण स्थल पर विधानसभा क्षेत्रवार सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं। इन सुविधा केन्द्रों पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने डाक मत पत्र डाले। इस अवसर पर विभिन्न प्रत्याशियों के प्रतिनिधिगण भी मौजूद थे। मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 23 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान ये सुविधा केन्द्र भी काम करेंगे। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल लगभग 11 हजार 868 शासकीय सेवकों ने अब तक डाक मत पत्र के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए निर्धारित प्रपत्र भरा है।

डाक मत पत्र डालने का काम प्रशिक्षण स्थल पर 21, 22 व 23 नवम्बर को भी जारी रहेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर बनाए गए सुविधा केन्द्रों के जरिए पुलिस बल, मतदान दलों के परिवहन में लगाए गए वाहनों के चालकों व सहायकों को भी डाक मत पत्र से मतदान की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर में शिक्षिका श्रीमती प्रीति पचौरी व श्री कुलदीप सिंह राजपूत, 16-ग्वालियर पूर्व में कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुशवाह व अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री एस के एस चौहान डाक मत पत्र डालकर आए। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण में विशेष सशस्त्र पुलिस बल के जवान उत्साहपूर्वक डाक मत पत्र से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए देखे गए। इन सभी का कहना था कि भारत निर्वाचन आयोग ने डाक मत पत्र की सुविधा प्रदान करने से मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा और लोकतंत्र में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी बढ़ेगी।

सबसे अधिक डाक मत पत्र मतदाता ग्वालियर पूर्व में

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण में 846, विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर में 2880, विधानसभा क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में 4113, विधानसभा क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण में 1894, विधानसभा क्षेत्र-18 भितरवार में 853 एवं विधानसभा क्षेत्र-19 डबरा (अजा) में 1282 अधिकारी कर्मचारियों ने डाक मत पत्र से अपना मताधिकार का उपयोग करने के लिए अब तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन किया है।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *