दस दिन में मैजिक करने वाली पार्टी से दुर रहैं

दस दिन में मैजिक करने वाली पार्टी से दुर रहैं- रक्षा मंत्री

 

दस दिन में मैजिक करने वाली पार्टी से दुर रहैं
दस दिन में मैजिक करने वाली पार्टी से दुर रहैं

ग्वालियर। बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के बात कहने के लिए देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज ग्वालियर पहुंची और एक पत्रकारवार्ता को सम्बोधित किया , मीडिया से बात करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले पंद्रह सालो में मध्यप्रदेश का तेजी से विकास हुआ है ,जब एमपी में बीजेपी की सरकार बनी तब इसे बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था लेकिन यह विकसित राज्य के तौर पर जाना जाता है , साथ ही उन्होंने कहा कि एमपी की डबल डिजिट में कृषि दर कभी नहीं रही ,लेकिन शिवराज सिंह ने यह कर दिखाया ,इसके लिए शिवराज सिंह और जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि अब एमपी में भी बासमती चावल का उत्पादन किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आगामी 28 नबम्बर को बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की मीडिया के माध्यम से अपील की।  रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सिंह ने सीपी जोशी के बयान पर बोलते हुए कहा कि यह लोग देश को बाँट कर राजनीति करते है ,उनका यह बयान कांग्रेस की मानसिकता को जाहिर करता है।चुनाव आने पर वह मंदिर मस्जिद के चक्कर काट रहे है और कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहन रहे है। राफेल को मध्य प्रदेश में चुनावी मुद्दा बनाये जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसीलिए वह राफेल को चुनावी मुद्दा बना रही है अगर विकास का कोई मुद्दा उठाएंगे तो खुद ही फंस जायेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राफेल डील के बारे में सदन में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलो से चर्चा हो चुकी है साथ ही लिखित में भी दे चुके है राहुल गांधी पहले उसे पढ़े तब बात करे साथ ही पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी के साथ बैठकर उसे समझे।जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस ने दस दिन में किसानो का कर्जा माफ़ करने का वादा किया है ,तो उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि -जहाँ कांग्रेस की सरकार है या रही है क्या वहां दस दिन में कर्जा माफ़ कर पाए ? साथ ही उन्होंने जनता से अपील की वह दस दिन में मैजिक करने वाली पार्टी से दूर ही रहे।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *