राजपूत महिला समिति का
सज धज महोत्सव आज..
ग्वालियर/शहर की सामाजिक संस्था श्री दुर्गेश्वरी राजपूत महिला समितिदुर्गेश्वरी का सज धज भव्य महोत्सव कार्यक्रम 7 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है..
इस आयोजन की थीम बनारसी साड़ी रखी गई है..
जैसलमेर रेट्रो बॉलीवुड डांस कंपटीशन मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा..
कार्यक्रम में रैंप वॉक, ग्रुप फोटो शॉट जैसे आकर्षण भी शामिल होंगे.. प्रोग्राम की कोऑर्डिनेटर रितु चौहान, पिंकी यादव के अनुसार यह कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे से बस स्टैंड के पास रीजेंसी स्क्वायर में आयोजित किया जाएगा।

