1984 बैच के आईपीएस अफसर बने मध्य प्रदेश के नए डीजीपी – gwalior कलेक्टर रहे आकाश बने इंदौर कमिश्नर

1984 बैच के आईपीएस अफसर बने मध्य प्रदेश के नए डीजीपी – यह इंदौर संभाग के कमिश्‍नर बने

भोपाल. राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी वीके सिंह को मध्य प्रदेश का नया डीजीपी नियुक्त किया है. वे ऋषि कुमार शुक्ला के स्थान पर पदस्थ किए गए हैं जिन्हें शासन ने पुलिस हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है. इंदौर कलेक्‍टर रहे आकाश त्रिपाठी को राज्‍य सरकार ने इंदौर संभागायुक्‍त बनाया है। त्रिपाठी इससे पहले मध्‍यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक थे।

बता दें कि डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला और सीएम कमलनाथ के बीच बात बन नहीं रही थी. सत्ता परिवर्तन के साथ ही यह माना जा रहा था कि ऋषि कुमार शुक्ला को डीजीपी के पद से हटाया जाएगा. बता दें कि मध्य प्रदेश की डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी माने जाते हैं.

इससे पहले डीजीपी ऋषि शुक्ला तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने छह सप्ताह के मेडिकल लीव पर गए थे. इसके बाद चुनाव आयोग ने एमपी कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अफसर वीके सिंह को मध्यप्रदेश पुलिस का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया था.

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *