मगर शर्म है कि उन्हें आती नहीं.. हरिशंकर पुरम के प्रवेश द्वार पर एक बार तो आइए श्रीमान! गड्ढे आपका स्वागत करेंगे..

मगर शर्म है कि उन्हें आती नहीं..

हरिशंकर पुरम के प्रवेश द्वार पर एक बार तो आइए श्रीमान! गड्ढे आपका स्वागत करेंगे..

जी हां हम बात कर रहे हैं ग्वालियर की पॉश कॉलोनी हरिशंकर पुरम की ..यह पॉश कॉलोनी नगर निगम ग्वालियर के वार्ड नंबर 58 के तहत आती है, और यहां के प्रवेश द्वार यानी कि माधव नगर गेट के सामने से प्रभा होटल के बगल से जाने सड़क की ओर आप रुख करेंगे तो आप का सामना गहरे गहरे गड्ढों से होगा.. और यह हरिशंकर पुरम और ग्वालियर ग्लोरी स्कूल जाने के लिए मुख्य मार्ग है। इसी मार्ग से महल गांव की रेलवे पुलिया की तरफ जाने वाला मार्ग भी है.. इस मार्ग की व्यस्तता और ग्वालियर ग्लोरी स्कूल की स्थिति को देखते हुए यहां हर रोज कई स्कूली वाहन बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं गुजरते हैं।

गड्ढे इतने गहरे गहरे हो गए हैं कि वहां रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्कूटर चालक बच्चे और स्कूली वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं ।लेकिन शर्म है कि उन जिम्मेदारों को नहीं आती है..

नगर निगम के वार्ड 58 के पार्षद, क्षेत्रीय अधिकारी, आयुक्त नगर निगम और विधायक तक से इस मामले की शिकायत की गई है.. लेकिन आज तक कोई हल नहीं हुआ है..अब इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी दर्ज करवाई गई है.. लेकिन हुक्मरान है कि सुनने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ..
मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र फौरी कार्रवाई की जरूरत है ..तत्काल गड्ढे भरने की जरूरत है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मार्ग की सड़क पिछले 5 साल से बनी ही नहीं है ।
क्या आयुक्त नगर निगम इस मामले में सुनेंगे या सिर्फ स्मार्ट सिटी के नाम पर चमकी चमकी सड़कों को चमकाते रहेंगे..

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *