प्रभात झा की परम्परा***एक दिया पुरखों के नाम परम्परा में झिलमिलाये शहर के मुक्तिधाम

एक दिया पुरखों के नाम परम्परा में झिलमिलाये शहर के मुक्तिधाम

पुरखों की पुण्ययाई को याद करने मुक्तिधाम में दीप जलायें सांसद प्रभात झा एवं आमजनों ने

ग्वालियरः दीपोत्सव के रंगीन त्यौहार पर उन पूर्वजों को भी स्मरण किया गया जिनकी सद्भावना और आशीष से हमारे जीवन की मंगलयात्रा निर्धारित होती है इस सोच को धरातल पर उतारने के लिये भाजपा राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा विगत 11 वर्षों की भांति इस बार भी छोटी दीपावली नरक चैदस के अवसर पर शहर के मुक्तिधामों पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के साथ पूर्वजों की स्मृति में दीपक जलायें।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय चैधरी, उदय अग्रवाल, रविन्द्र राजपूत, राकेश माहौर, जयप्रकाश राजौरिया, कमल माखीजानी, महेश उमरैया, अशोक बांदिल, दीपक शर्मा, जितेन्द्र गुर्जर, ललित नागपाल, दारा सिंह, शैलेन्द्र सिकरवार, ओमप्रकाश शेखावत, अरविंद राय, मानसिंह राजपूत, राजू पलैया, संतोष यादव, श्याम सिंह सेंगर, शैली शर्मा, अलोक ढंगस, धर्मेन्द्र कुशवाह, देवेन्द्र शर्मा, पूरन भदौरिया, अनिल यादव, विजय गुप्ता, यशपाल सिंह चैहान, कल्लू पचैरी, अशोक मिश्रा, यशवीर शर्मा, बंटी राणा, बंटी राजपूत, विनय जैन, निर्दोष शर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

छोटी दीपावली के अवसर पर सांय 4.30 बजे मुरार मुक्तिधाम पर सांय 5 बजे चार शहर का नांका एवं 5.30 बजे लक्ष्मीगंज शमसान गृह पर दीप जलाए गए ।

कल 27 अक्टूबर का सायं 5.00 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि एवं दीपांजलि की जायेगी एवं सायं 5.30 बजे जेएएच में स्व. प्रेमचन्द नागपाल की स्मृति में दीप दान एवं मरीजों को फल वितरिट किये गए ।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *