मल्टी आर्ट कॉम्प्लेक्स का अगले माह राष्ट्रपति करेंगे उदघाटन

मल्टी आर्ट कॉम्प्लेक्स का अगले माह राष्ट्रपति करेंगे उदघाटन..

ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के ड्रीम प्रोजेक्ट मल्टी आर्ट कॉन्प्लेक्स का निर्माण 8 बार अल्टीमेटम देने के बावजूद भी पूरा नहीं हो सका है ..लेकिन अब विश्वविद्यालय दावा कर रहा है कि 5 दिसंबर तक यह कॉम्प्लेक्स कंपलीट होकर उसे मिल जायेगा ..और उसके बाद इसी माह राष्ट्रपति उसका उदघाटन कर सकते है।जबकि 20 नवंबर तक पीआईयू इस कॉम्प्लेक्स को विश्वविद्यालय को हैंड ओव्हर करने वाला था।

.इन दिनों रात दिन कॉन्प्लेक्स में काम चल रहा है ..सीवर लाइन और बिजली का काम पूरा हो चुका है.. कुर्सियों की फिटिंग बाकी है.. जिसमें एक दर्जन कर्मचारी दिन रात लगे हुए हैं.. रंगाई पुताई का काम पहले ही पूरा हो चुका है.. खास बात है निर्माण की अवधि बढ़ने के साथ ही इसकी लागत भी बढ़ गई.. अब इस विवादित मल्टी आर्ट कॉम्प्लेक्स की लागत 24 करोड के नजदीक पहुंच गई है.. अगले माह दिसंबर में प्रशासन इस कॉन्प्लेक्स का उद्घाटन के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से कराने की के कोशिश में लगा हुआ है। उसके मुताबिक 5 दिसंबर को उसे यह कॉम्प्लेक्स बनाने वाली कंपनी कंप्लीट करके देगी और इसके बाद इसका उदघाटन राष्ट्रपति से करायेंगे।

बातचीत स्रोत–
केशव सिंह गुर्जर
प्रवक्ता .
.जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर.

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *