आज महिलाओं के लिए निःषुल्क ड्राइविंग लायसेंस षिविर, आयुश्मान कार्ड भी बनेंगे**

**आज महिलाओं के लिए निःषुल्क ड्राइविंग लायसेंस षिविर, आयुश्मान कार्ड भी बनेंगे**

ग्वालियर। अंतरराश्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार, 08 मार्च को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपनगर ग्वालियर स्थित लोहामण्डी जैन मंदिर प्रांगण मे महिलाओं (बालिकाओं) के लिये निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस शिविर का आयोजन श्री दि.जैन महिला एकता परिषद लोहामण्डी ग्वालियर एवं लोहामण्डी जैन मन्दिर कमेटी के आव्हान पर वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है। इस हेतु 50रुपये पंजियन राशि जमा करना होगी। प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड का कैंप भी आयोजित किया जायेगा जिनके आयुष्मान कार्ड बनेंगे उन्हें 30 रुपये जमा करना होगा।आयुष्मान कार्ड हेतु समग्र आई.डी.एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक है। ड्राइविंग लायसेंस हेतु आधार कार्ड एवं अंकसूची जिसमें जन्मतिथि अंकित होना आवश्यक है।

++परशुराम मंदिर पर लगा आयुश्मान कार्ड षिविर, 70 लोगों के बने कार्ड..

ग्वालियर। वरिश्ठ नागरिक सेवा संस्थान, ग्वालियर द्वारा प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना एवं आयुश्मान निरामयम् योजना के अंतर्गत आज षनिवार को घासमंडी, मुरार स्थित भगवान परषुराम मंदिर पर आयुश्मान कार्ड षिविर लगाया गया। यह षिविर प्रातः से सायंकाल तक चला। षिविर का षुभारंभ वरिश्ठ समाजसेवी श्री राम पाठक के पिताश्री प्रकाण्ड विद्वान पंडित आत्माराम गुरु ने किया। षिविर में 70 लोगों के आयुश्मान कार्ड बनाये गये। कई लोगों के कार्ड प्रक्रियाधीन हैं। आयुश्मान कार्ड बनने के बाद हितग्राही अस्वस्थ होने की स्थिति में प्रतिवर्श 5 लाख रूपए तक के निःषुल्क उपचार की सुविधा का लाभ षहर के चिन्हित 13 निजी एवं षासकीय अस्पतालों में उठा सकते हैं। षिविर की व्यवस्थाएं सीएससी प्रभारी प्रियादास एवं वरिश्ठ नागरिक सेवा संस्थान की टीम ने संभाली।++

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *