पर्यटन मंत्रालय भारत शासन – केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की वर्चुअल उपस्थिति में किया गया वृक्षारोपण.. वृक्षों से हरी भरी धरती का संकल्प…

पर्यटन मंत्रालय भारत शासन – केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की वर्चुअल उपस्थिति में किया गया वृक्षारोपण.. वृक्षों से हरी भरी धरती का संकल्प…

भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबन्ध संसथान ग्वालियर; द्वारा पर्यटन मंत्रालय के प्रकल्पित “संकल्प पर्व” कार्यक्रम को माननीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) प्रह्लाद सिंह पटेल के, ऑनलाइन माध्यम द्वारा वर्चुअल उपस्तिथि व माननीय सांसद ग्वालियर श्री विवेक नारायण शेजवलकर के कर कमलों से संसथान के अग्रिम प्रांगण में प्रातः पोधो के रोपण द्वारा किया गया ,
ज्ञातव्य हो की पर्यटन मंत्रालय द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के दूरदर्शी “स्वप्न- वृक्षों से हरी- भरी धरती के पुनः स्थापन ’’ को अमली जामा देने हेतु 15 दिवसीय वृक्षारोपण का कार्यक्रम संसथान के निदेशक प्रो.आलोक शर्मा के मार्गदर्शन में संसथान के पांचो केन्द्रों – ग्वालियर, नॉएडा , भुबनेश्वर, नेल्लोर व गोवा और दोनों कैंप ऑफिस – शिलोंग व बोधगया में 28 जून से 12 जुलाई 2020 तक प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारीयों के द्वारा पौधा रोपकर उसके संवर्धन के शुभ संकल्प के द्वारा हुआ I मुख्य अतिथि के तौर पर वर्चुअल माध्यम से उपस्तिथ माननीय प्रह्लाद पटेल जी द्वारा पर्यावरण व धरती के हितार्थ धरा को हरा भरा करने के इस प्रयास के अत्यावश्यक संकल्प की शुरुआत सभी को इसके लिए संकल्पबद्ध करा, कर की गयी I विशिष्ट अतिथि माननीय सांसद श्री द्वारा उद्बोधन में पर्यावरणीय संवर्धन व वैश्विक स्तिथियों को देखते हुए इस पुनीत कार्य के लिए संस्थान के निदेशक व उनकी टीम को साधुवाद व आवश्यक सहयोग का आश्वासन भी दिया I

प्रो. आलोक शर्मा , संसथान के निदेशक द्वारा इस परिपाटी में “धरती(माँ) की हरी चादर को नुकसान पहुचाने की हुई भूल मानवीय भूल को इस संकल्प से सभी की भागीदारी से सुधारने की बात कही गयी I
इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ. कामाक्षी माहेश्वरी द्वारा किया गया I इस अवसर पर डॉ. सौरभ, संकुल प्रभारी आई आई टी टी एम ग्वालियर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया I इस अवसर पर डॉ.चंद्रशेखर बरुआ, डॉ. रमेश देवरथ ,डॉ. अमित तिवारी व अन्य शिक्षकों समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे I कार्यक्रम एक सार्थक संकल्प के साथ अगले 15 दिनों तक निरंतरता के साथ एक पखवाड़े के तौर संस्थान के सभी केन्द्रों पर मनाया जाएगा I

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *