ग्वालियर जिले के पिछोर (डबरा) क्षेत्र रेत कारोबारी डंफर वाहनों से अंडर लोड रेत परिवहन कर ग्वालियर बेचने के लिए पहुंच रहे हैं इसी दौरान चौबे गुर्जर नाम के रेत कारोबारी की गाड़ी कंपू थाना क्षेत्र प्रभारी केएन त्रिपाठी के क्षेत्र में गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने रोक ली पैसे की मांग करने लगे जबकि चालक के पास लीगल रॉयल्टी होने बावजूद पुलिसकर्मी पैसे की मांग करते हैं मौके की जानकारी रेत कारोबारी चौबे गुर्जर ने कंपू थाना प्रभारी केएन त्रिपाठी को मोबाइल के माध्यम से दी गई तो वह भी चौबे गुर्जर से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहने लगे क्या तुझे अपनी बेज्जती करानी है जो मुझे 3:00 बजे फोन लगा रहा है जबकि थाना प्रभारी का कार्य 24 घंटे देश भक्ति जनसेवा का होता है यदि कोई क्राइम रात को होता है तो क्या थाना प्रभारी को इसकी सूचना देना उचित नहीं है।
हालांकि ग्वालियर ट्रक एसोसिएशन जब सुबह थाना कंपू पर पकड़े गए डंपर को लेकर पहुंचे तो मामला बढ़ता देख थाना प्रभारी ने पकड़े गए डंपर को छोड़ दिया।
Leave a Reply