“रोको टोको अभियान”” ही रोक सकेगा.. कोरोना से मौत की तेज होती गश्त की दस्ताक..

“रोको टोको अभियान”” ही रोक सकेगा..

कोरोना से मौत की तेज होती गश्त की दस्ताक..

दुनिया अपनी गति से चल रही है लेकिन भारत में लोग कोरोना से होने वाली मौतों में अचानक आई बाढ़ से एक बार फिर भयभीत हैं और एक बार फिर देश के अनेक हिस्सों में ‘लाकडाउन’ की आशंका से घरवापसी के लिए भीड़ दिखाई देने लगी है .ये सब हो रहा है सरकारी व्यवस्थाओं की नाकामी की वजह से,जो देश को कोरोना संकट को लेकर आश्वस्त ही नहीं कर पा रही हैं .
खबरें आ रहीं हैं कि कोरोना की रफ्तार रोकने में नाकाम सरकारों ने अपने-अपने यहां न केवल रात्रिकालीन  कर्फ्यू लागू कर दिया है ,,बल्कि महाराष्ट्र में तो बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए कोरोनामुक्त होने का प्रमाणपत्र लाना भी अनिवार्य कर दिया है .

महाराष्ट्र  में प्रतिदिन पांच हजार तक नए संकर्मित मरीज प्रकाश में आ रहे हैं .महाराष्ट्र की ही तरह दिल्ली भी आक्रान्त है .वहां भी आंशिक ‘लाकडाउन’ की बातें हो रहीं हैं .
देश में कोरोना के प्रसार के लिए ठीकरा जनता के सर फोड़ा जा रहा है ,लेकिन जनता को इतना बेफिक्र बनाने के लिए जिम्मेदार राजनीतिक दलों से कोई कुछ नहीं कह रहा ,जबकि सबने हाल ही में बिहार विधानसभा चुनावों के साथ देश के अनेक राज्यों में हुए उपचुनावों में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने का पाप मिलजुलकर किया .अदालतों के निर्देश के बावजूद बड़ी-बड़ी रैलियां कीं और इनमें  प्रधानमंत्री से लेकर स्थानीय नेता तक शामिल हुए .चुनाव प्रचार के दौरान राज्य सरकारों ने कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को छलपूर्वक घटाकर मामूल पर ला खड़ा किया और चुनाव समाप्त होते ही फिर से कोरोना का हौवा खड़ा कर दिया ..

हकीकत ये है कि कोरोना थमा ही नहीं है,कोरोना अमूर्त है और यत्र-तत्र -सर्वत्र मौजूद है .कोरोना से निबटने के सरकारी इंतजाम नाकाफी हैं और निजी अस्पताल तथा कोरंटीन सेंटर लूट के अड्डे बने हुए हैं .कोरोना कैंसर से भी ज्यादा संघातक  हो गया है. पहले कैंसर  बताकर मरीजों और उनके परिजनों का भयादोहन किया जाता था,अब कोरोना इसकी जगह ले चुका है .कोरवा का प्रकोप अपनी जगह है और बदइंतजामी अपनी जगह .भारत की जनता न्यूजीलैंड की जनता नहीं है जो अपने आप कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर ले.भारत में आप जनता से किसी  भी क़ानून का पालन बिना डंडे या दंडविधान के किसी भी सूरत में नहीं करा सकते .
कोरोना से बचाव के लिए ‘मास्क’ और ‘सोशल डिस्टेंस’ ही फिलहाल दवा है ,ये कहकर ‘मास्क’ न लगाने वालों से देश में सौ रूपये से लेकर दो हजार रूपये तक जुर्माना वसूल किया जा रहा है ,बावजूद इसके लोग ‘मास्क’ लगाने को राजी नहीं हैं .’मास्क’ न लगाने पर तो सरकारें जुर्माना वसूल रहीं हैं लेकिन ‘सोशल डिस्टेंस’ का उल्लंघन   रोकना सरकार के बूते से बाहर है .दुर्भाग्य ये है कि सरकार खुद ‘सोशल डिस्टेंस’ का उल्लंघन  करने में शामिल है .इस मामले में सरकारों के अपने मापदंड हैं और जनता के अपने .
आवागमन के सामन्य साधनों की व्यवस्था न होने से बसों में क्षमता से ज्यादा सवारियां भरी जा रहीं हैं,किराया तो दो-तीन गुना हो ही गया है. सरकार ने जो कुछ पैंसेजर रेलें शुरू की हैं उनका किराया भी तीनगुना कर दिया है,जबकि न इन रेलों की रफ्तार बढ़ी है और न इनमें  सोशल डिटेन्स कायम रखने के लिए कोई प्रबंध किये गए हैं .प्रशासन की तमाम कोशिशें सनक भरी हैं .लम्बे ‘लाकडाउन’ से उबरे लोगों को एक बार फिर से ‘लाकडाउन’ में धकेलने की स्थितियां बनाई जा रहीं हैं .
कोरोना की ढाल इतनी मजबूत है कि इसकी आड़ में तमाम  असफलताओं ,अक्षमताओं और कारगुजारियों को आसानी से छुपाया जा रहा है .हर स्तर पर छुपाया जा रहा है,हर राज्य में छुपाया जा रहा है .हर नाकामी का ठीकरा कोरोना के सिर पर फोड़ना अब चलन बन गया है .कोरोना से लड़ने की कोई समेकित नीति आज आठ माह बीतने के बाद भी नहीं बनाई जा सकी है ..अब इन नाकामियों के लिए किसी एक को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता ,लेकिन जो जिम्मेदार हैं वे भी तो अपनी जिम्मेदारी मानने के लिए तैयार नहीं है .
कोई माने या न माने आज समूचा देश ,दुनिया की तरह अपनी पीठ पर कोरोना को लाद कर चल रहा है. कोरोना के समापन की कोई सूरत नजर नहीं आती और कोरोना को मारने की दवाओं की खोज का काम इतना समय ले रहा है कि अब लोगों ने दवा का इन्तजार करना ही छोड़ दिया है अब सब राम भरोसे हैं .जो समर्थ हैं वे मंहगा इलाज ले पा रहे हैं और जो समर्थ नहीं वे  चुपचाप मौत की गोदी में जाकर सोते जा रहे हैं .शवदाह स्थलों पर मसान दिन-रात जागरण कर रहा है. मसान की आँखें भी खुद जागते-जागते सूज गयीं हैं .कब्रस्तानों   में मिट्टी को समय से पहले पलटा जा रहा है ,क्योंकि नए शवों को दफन करने के लिए जगह नहीं है .
पूरी मनुष्यता के लिए ये शायद सबसे कठिन समय है .इस कठिन समय का सामना कैसे किया जाये ,ये किसी की समझ   में नहीं आ रहा .आज आप जब ये आलेख पढ़ रहे होंगे तब देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 9,177,722  के आगे निकल चुकी होगी. हम देश में कोरोना से 134,254  से अधिक लोगों को खो चुके होंगे .हमारी कोशिशों ने 8,603,575  लोगों को कोरोना के जबड़ों से छीन लिया होगा .ये आंकड़े भयावह हैं. लेकिन लोग फिर भी निर्भीक होकर सड़कों पर सामन्य जीवन जीने के लिए कमर कैसे दिखाई देते हैं .ऐसा लगता है जैसे मौत का दर मन से निकल चुका है और जिनके मन में मौत का दर है वे लोग लाकडाउन की आशंका से दोबारा अपने घरों को लौटने लगे हैं क्योंकि सरकार किसी को भी आश्वस्त नहीं कर सकती .
हम जानते हैं कि कोई भी महामारी दुनिया से जीवन को एकदम शून्य नहीं कर सकती लेकिन उसमें इतनी क्षमता अवश्य है कि वो हमें यानि मानवता को खून के आंसू रुलाने पर मजबूर कर दे .आपको भी खून के आंसू न रोना पड़ें इसलिए कृपाकर मास्क लगाइये,सोशल डिस्टेंस का पालन कीजिये .क्योंकि इस विपत्ति में अपनी मदद आप खुद कर सकते हैं .सरकार की भूमिका सीमिति है .आने  वाले दिनों में जिंदगी रोशन बनी रहे और कोरोना के कदम आगे न बढ़ें ये प्रयास जरूरी हैं .आप भी करिये,हम भी कर रहे हैं.

@ राकेश अचल

0Shares

Post Author: Javed Khan

14 thoughts on ““रोको टोको अभियान”” ही रोक सकेगा.. कोरोना से मौत की तेज होती गश्त की दस्ताक..

    AoolSuept

    (August 15, 2024 - 12:02 am)

    Strokes and holes and headaches: are they a package deal?
    Everyone can afford to ampicillin mellГ©khatГЎsai . Also offer free shipping!
    Don’t forget the TLC.

    AoolSuept

    (August 15, 2024 - 2:46 pm)

    This would be my first time being pregnant if I am.
    Become healthy again when you ampicillin effects on fetus on account it is modestly-priced and produces exceptional
    The condition has been recognized for many centuries.

    WnwfKafex

    (August 27, 2024 - 11:10 am)

    As the Alvarado Score is numerical, it has been evaluated for ruling in and ruling out appendicitis.
    Always come here first for lisinopril overdose only after you have looked at competitive online specials
    Because she has always had a weight problem, I started her on Beneful six weeks ago — thinking it would be healthier than the table scraps in the long run.

    WnwfKafex

    (August 27, 2024 - 2:57 pm)

    The exact location of the cancer within the cervix and the type of cervical cancer also are important considerations.
    Any time you happen to be searching the web for a great remedy, lisinopril indications to effectively treat your condition
    THEY juggle more than two million facts in their heads and are expected to retrieve them on demand, piecing together symptoms like a diagnostic puzzle.

    Anedstofe

    (August 27, 2024 - 11:16 pm)

    Based on this, you may be offered a test later in your pregnancy to find out whether you have diabetes.
    you need an effective treatment option, you should definitely doxycycline interactions with alcohol for your prescription.
    Friends or others need to step in if someone seems severely depressed and isn’t getting help.

    WbyuKafex

    (September 17, 2024 - 12:51 pm)

    Cervical cancer staging Stage I No spread to nearby tissues IA—minimal microscopic CA found in deep cervical tissues IB—larger amount of CA found in deep cervical tissues Stage II Extension of tumor, but confined to pelvis IIA—spread beyond cervix to upper two thirds of the vagina IIB—spread to pericervical tissue Stage III Spread throughout pelvic area, eg to lower vagina, blockage of ureters Stage IV Metastases IVA—spread to bladder or rectum IVB—spread to distant organs, eg lungs.
    Valuable treatment is available when you ivermectin brand , an effective treatment, at low prices
    HbA1C A1C or glycosylated hemoglobin test If diagnosed with type 2 diabetes, your health care provider will regularly run a test called HbA1c A1C or glycosylated hemoglobin test.

    AnrnSuept

    (September 17, 2024 - 3:19 pm)

    Often, antibiotics need to be taken for 10 days or more.
    Give your wife the happiness she deserves. ivermectin 3 mg tablet dosage make sure you handpick the pharmacy.
    Review the following Questions to Ask about colon cancer so you’re prepared to discuss this important health issue with your health care professional.

    WbyuKafex

    (September 17, 2024 - 5:23 pm)

    Life factors and events seem to influence whether an inherited, genetic tendency to develop depression will ever lead to an episode of major depression.
    bargain prices from respected pharmacies before you decide to ivermectin pill cost at economical prices if you purchase from trusted online
    Influenza Flu Flu CenterThe Flu: Stop the SpreadChilling Out With ColdsWhat to Do if You Get the Flu Flu CenterWhat to Do if You Get the FluCoping With Colds Contact Us PrintAdditional resourcesSend to a friendReprint guidelines Bookmark this page Share this page using:What are these?

    Arrgstofe

    (September 19, 2024 - 11:20 am)

    So far this year, 20 children have died in hot cars due to hyperthermia.
    yourself familiar with requirements for pharmacies that sell stromectol covid 19 for serious help
    Because this is the case, the question arises whether co-occurring ASAD accounts for some of the impairment previously attributed to other Anxiety, mood, or substance use disorders alone.

    Arrgstofe

    (September 20, 2024 - 11:14 am)

    If you’re diagnosed with type 1 diabetes, you’ll need insulin injections for the rest of your life.
    the best promotions from established online pharmacies and ivermectin cream cost . See how it works!
    Google is rarely a good idea.

    Aoolstofe

    (September 21, 2024 - 7:10 am)

    The carotid arteries supply blood to the brain.
    One of the best ways to diovan pharmacy at cheap prices after comparing offers
    Current Biology, 17, 877—878.

    Aemmstofe

    (September 25, 2024 - 11:50 pm)

    Radiotherapy may be delivered on its own or combined with surgery to treat CC at early stage.
    prices are available from pharmacies online that want you to what is the difference between sildenafil and tadalafil without a prescription?
    Read on for four distinctions you can use to get the best results from your healthcare professional today.

    AgbSuept

    (October 1, 2024 - 4:32 am)

    Tumors are typically described as small less than 1.
    The internet is one place to get low price of vardenafil for sale to manage symptoms
    What is missed abortion?

    Arnfstofe

    (October 2, 2024 - 2:16 am)

    However, stomachache, lower-back pain, fatigue, for example, can only be detected or sensed by the patient – others only know about it if the patient tells them.
    Forget about your medication problems with specialized what happens if you take expired tadalafil directory that lists online pharmacy websites?
    Many dogs with high antibody titers fail to have clinical signs.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *