*शासकीय के.आर.जी. महाविद्यालय में ‘आजादी अमृत महोत्सव’ पर पोस्टर प्रतियोगिता : 25 को चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन


आज शासकीय कमलराजा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय ग्वालियर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। महाविाद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एम.आर. कौशल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डाॅ. संजय स्वर्णकार, डाॅ. राघवेन्द्र त्रिपाठी, चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. जया जैन, डाॅ. कुमकुम माथुर, डाॅ. अंशुमन सोनी, उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की लगभग 81 छात्राओं ने भाग लिया। कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय से छात्राओं ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की।
पोस्टर प्रतियागिता का शीर्षक- स्वतंत्रता आन्दोलन में गांधी जी, सुभाषचंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका रखा गया। छात्राओं का महाविाद्यालय की ओर से ड्राईंग शीट प्रदान की गई। यह प्रतियोगिता दोपहर 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र दिये जायेगें।
इस प्रतियोगिता में बनाई गई उत्कृष्ट कृतियों को महाविद्यालय की आर्ट गैलरी में 25.03.2021 को प्रदर्शित किया जायेगा।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन विख्यात चित्रकार श्री एस.के. श्रीवास्तव द्वारा दोपहर 1 बजे किया जायेगा।
छात्राओं ने इस पोस्टर प्रतियोगिता में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता परिणाम निम्नानुसार है-
प्रथम स्थान मोनिका गोडिया एम ए चतुर्थ सेमेस्टर
द्वितीय स्थान आराध्या शर्मा बी ए प्रथम सेमेस्टर
तृतीय स्थान निशा राजपूत एम ए चतुर्थ सेमेस्टर।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *