अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सेज एसोसिएशन मध्य प्रदेश का आंदोलन शुरू..

अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सेज
एसोसिएशन मध्य प्रदेश का आंदोलन शुरू..
जूनियर डॉक्टरों के बाद अब मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों की नर्सिंग स्टाफ ने भी अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है ..आंदोलन के पहले चरण के तहत आज  जीआर मेडिकल कॉलेज गवालियर से संबद्ध करीब 400 मेल फीमेल नर्सिंग स्टाफ ने काली पट्टी बांधकर काम करना शुरू कर दिया है ..
..मध्यप्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन का कहना है कि उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार को 12 मई को नर्सेज दिवस पर चेता दिया था और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सांकेतिक हड़ताल की थी.. अब इसी क्रम में वे अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर 9 या 10 जून को काली पट्टी बांधकर काम कर रही है ..11 जून को पीपीई किट पहनकर प्रदर्शन करेंगे ।12 जून को मानव श्रृंखला बनाई जाएगी… 13 को लोगों से क्षमा मांगने का कार्यक्रम रखा गया है.. 14 तारीख को धरना दिया जाएगा.. और 15 जून को 2 घंटे का काम बंद रखेंगे ..उसके बाद भी अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे.. जिसके संबंध में जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन ,आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग , जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक और मानसिक आरोग्यशाला के संचालक को ज्ञापन सौंपा जा चुका है ।
बातचीत-/ रेखा परमार/ प्रदेश अध्यक्ष/ मध्य प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन
  भावना पंकज– जिला अध्यक्ष- मध्य प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन ..
0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *