जेसीआई इंडिया की राष्ट्रीय प्रेसिडेंट राखी ग्वालियर प्रवास पर, कोविड-19 में लोगों की काउंसलिंग के लिए तत्पर जेसीआई इंडिया…

कोविड-19 महामारी और कोरोना वायरस की चुनौतियों के बीच अब सामाजिक संस्थाएं और क्लब भी आगे आने लगे हैं। और इसी कड़ी में अब जेसीआई इंडिया जैसी संस्था भी कोरोना काल में लोगों की मनोदशा और उनके मानसिक स्वास्थ्य के मद्देनजर काउंसलिंग और परामर्श करने का काम भी शुरू कर रही है। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल के तहत लोगों को अलग-अलग तरह की सहायता अपने क्लब के अलग-अलग चैप्टर के माध्यम से दी जा रही है ।
यह जानकारी अपने दो दिवसीय ग्वालियर प्रवास पर आयीं जेसीआई इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीनेटर राखी जैन ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए दी है । इस अवसर पर जोनल प्रेसिडेंट लक्ष्मण शर्मा के अलावा विजेता सिंह खास तौर पर मौजूद थीं।
सभी ने अपने
अलग-अलग मल्टीपल चैप्टर्स के बारे में विशेष जानकारी दी। और उपस्थित मीडिया कर्मियों के प्रति अपना आभार जताया।
बातचीत
— राखी जैन– राष्ट्रीय अध्यक्ष -जेसीआई इंडिया
Laxman sharma -जोन प्रेसिडेंट jci इण्डिया
Leave a Reply