स्वतंत्रता संग्राम सैनानी कक्का डोंगर सिंह, डाॅ. पापरीकर की प्रतिमा कांग्रेस भवन में स्थापित की जाएगी:

स्वतंत्रता संग्राम सैनानी कक्का डोंगर सिंह, डाॅ. रघुनाथ राव पापरीकर जी की प्रतिमा कांग्रेस भवन के सभागार में स्थापित की जाएगी: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा
 

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आज कंाग्रेस भवन पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्रता संग्राम सैनानी कांग्रेस भवन के लिए जमीन दान दाता कक्का डोंगर सिंह की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनो ने उनके चित्र पर माल्यपर्ण कर नमन किया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल एवं आभार सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर ने किया।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानी कक्का डोंगर सिंह जी के चित्र पर माल्यपर्ण कर पुष्पांजली देते हुए स्वाधीनता में उनके संघर्ष आजादी के बाद कंाग्रेस की मजबूती में उनके योगदान को नमन करते हुए कहा कि जब अ.भा. कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. कामराज ग्वालियर आए थे, तब जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कक्का डोंगर सिंह के नेतृत्व में पैंतिस हजार की थैली कामराज जी को भेंट की थी,
History–
कामराज जी ने पैसो की थैली जिला अध्यक्ष कक्का डोंगर सिंह को देते हुए कहा कि ग्वालियर में कांग्रेस भवन के लिए जमीन खरीदी जाए, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता अपने भवन में बैठ कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान कर सके।
1964 में कक्का डोंगर सिंह ने ष्ंिादे की छावनी में भवन खरीदा, लगभग 35 साल तक कंाग्रेस भवन की सम्पति को सुरक्षित रखा और
सन् 2000 में डाॅ. रघुनाथ राव पापरीकर के अध्यक्ष बनने के पश्चात कक्का डोंगर सिंह ने डाॅ. पापरीकर को बुलाकर कहा कि कांग्रेस का भवन निर्माण किया जाए, जिस पर डाॅ. पापरीकर ने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री आपके नाम पर है, कक्का डोंगर सिंह ने तत्काल कहा कि जमीन कंाग्रेस की है और में कांग्रेस भवन के लिए समर्पित करता हूं,
कक्का डांेगर सिंह और डाॅ. पापरीकर ने मिलकर कांग्रेस भवन का निर्माण किया दिनांक 26 जनवरी 2004 को कांग्रेस भवन का लोकापर्ण कक्का डांेगर सिंह जी द्वारा किया गया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने आज घोषणा करते हुए कहा कि दोनो महान नेतांओ की ईमानदारी, पार्टी के प्रति समर्पितता, और कंाग्रेस भवन के निर्माण के लिए जो योगदान दिया है उसे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए कांग्रेस भवन के सभागार में कक्का डांेगर सिंह एवं डाॅ. रघुनाथ राव की प्रतिमांए स्थापित की जाएगंी
, इस आषय का पत्र जिला कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, मोहन माहेष्वरी, अमर सिंह माहोर, वीर सिंह तौमर, चतुर्भुज धनोलिया इब्रहिम पठान, द्वारा शहर जिला कंाग्रेस कमेटी केा दिया गया, यह प्रस्ताव कक्का डोंगर सिंह जी की पूण्यतिथि पर आयोजित सभा में प्रस्तुत किया,
सभा में उपस्थित कांग्रेसजनो ने हाथ उठाकर समर्थन किया तदपष्चात जिला कांग्रेस कमेटी ने अनुमोदन करते हुए दोनो नेताओ की प्रतिमां कांग्रेस भवन पर लगाए जाने की स्वीकृति प्रदान की।
कार्यक्रम मे स्वतंत्रता संग्राम सैनानी मख्खन लाल ओझा, पूर्व सांसद रामसेवक बाबूजी, प्रदेष महासचिव सुनील शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल, मोहन माहेष्वरी, अमर सिंह माहौर, वीर सिंह तौमर, इब्रहिम पठान, चतुर्भुज धनोलिया, राघवेन्द्र शर्मा, शील खत्री, इन्द्रजीत सिंह चैहान, राजू राय, प्रेमनारायण यादव, प्रवक्ता आनंद शर्मा, योगेन्द्र सिंह तौमर, जिला पंचायत सदस्य शत्रुघन सिंह पप्पन यादव, उदल सिंह, प्रभूदयाल जौहरे, सरमन राय, अषोक सिंह सिकरवार, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर, हामिद खां उस्मानी, शंकर गाबरा, जेएच जाफरी, ब्लाॅक अध्यक्ष राजेष खान, विनोद जेन, संतोष शर्मा, कैलाष चावला, राकेष गुर्जर, अरविंद चैहान, संजीव दीक्षित, मेहबूब भाई चेन वाले, प्रताप राव महाडिक, डाॅ. श्रीराम सविता, वीरेन्द्र सिहं यादव, रषीद पहलवान, राकेष शर्मा,
श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती गोमा देवी जाटव, श्रीमती भारती मोर्य, श्रीमती रचना कुषवाह, श्रीमती मिथलेष यादव, श्रीमती वर्षा कुषवाह, अनुप षिवहरे, राजा राजपूत, भैयालाल भटनागर, गोरव मिगेंष, संजय फड़तरे, भूपेन्द्र सिंह तौमर, एनपी आर्य, गिर्राज चंदोरिया, प्रदीप गुप्ता, रामअवतार सिंह चैहान, पियुष जोषी, बलराम ढींगरा, जीतू कुषवाह, विष्णूकांत शर्मा, महादेव अपोरिया, विजय सिंह, जुगल किषोर भार्गव, सतीष मिश्रा, चेतन भार्गव, अख्तर हुसैन कुरेषी, साहब सिंह बघेल, संजय बघेल, महेन्द्र शर्मा, तरूण कुषवाह, अजय यादव, गजेन्द्र सिंह तौमर, रामसेवक, नबाव मुमताज खान, जसवंत सिंह किरार सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।
0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *