Helping hand.. बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता सामग्री व डॉक्टरों का दल रवाना..

Helping hand..

बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता सामग्री व डॉक्टरों का दल रवाना..


ग्वालियर-विगत दो और तीन अगस्त को बाढ़ की विभीषिका में ग्वालियर के डबरा और भितरवार के ग्रामीणों के ऊपर संकट के बादल अभी विरल नहीं हुए। बाढ़ जैसी आपदा अपने साथ कई समस्याओं को साथ ले कर के आती है। अब संक्रामक रोगों का प्रकोप, बच्चों की शिक्षा की समस्या, रोजगार की समस्या, विस्थापन की समस्या बनी हुई है। ऐसे में समाज का सामुहिक प्रयास इन संकटों के बादलों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते। इसी कड़ी में आज मजदूर सेवार्थ पाठशाला की ओर से डबरा भितरवार के ग्रामीण क्षेत्रों में चतुर्थ स्वास्थ्य राहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्वालियर से मजदूर सेवार्थ पाठशाला से जुड़े लोग खाद्यान्न सामग्री ,वस्त्र चिकित्सा सामग्री लेकर बाढ़ राहत अभियान ग्वालियर से रवाना हुए । अभियान दल के सदस्यों में संरक्षक मजदूर सेवार्थ पाठशाला ओ पी दीक्षित, मनोज पांडे , सेवानिवृत्त प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वेद रत्न कुलश्रेष्ठ, पाठशाला समूह के संचालक बृजेश शुक्ला,ग्वालियर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोविंद नगाइच जी और चिकित्सकों का समूह स्वयंसेवकों को लेकर के अभियान दल गंतव्य की ओर बढ़ गया है।

वरिष्ठ पत्रकार तथा समाजसेवी दिनेश चंद्र राव संपादक स्वदेश एवं
ब्यूरो चीफ inh news चैनल जावेद खान ने हरी झंडी दिखाकर अभियान दल को शुभकामनाएं देकर रवाना किया।

संक्रामक रोगों के उपचार हेतु दल में एक महिला चिकित्सक डॉ स्वाति अग्रवाल, चिकित्सक डॉक्टर वरुण गुप्ता, किशोर , डॉ श्रीमती विनीता जैन आदि शामिल थीं।

Batcheet..source..

-ओपी दीक्षित–सरंक्षक-मजदूर सेवार्थ पाठशाला..

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *