डॉ. शिराली को मिला अब्दुल क़लाम नेशनल अवॉर्ड*

 

*डॉ. शिराली को मिला अब्दुल क़लाम नेशनल अवॉर्ड*

 

भारत के 11वें राष्ट्रपति *डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम* की जयंती *15 अक्टूबर* को हर साल *_यूनाइटेड नेशंस_* की अनुशंसा पर _*”वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे”*_ के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम _”लर्निंग फ़ॉर पीपल, प्लैनेट, प्रोस्पेरिटी एंड पीस “_ निर्धारित की गई है।

 

ग्वालियर की *डॉ. शिराली रुनवाल* उन चुनिंदा भारतीयों में से हैं जिन्हें *शिक्षा के क्षेत्र में* पूर्व राष्ट्रपति एवं वैज्ञानिक _*डॉ. एपीजे अब्दुल क़लाम अवॉर्ड, 2021*_ से नवाज़ा गया है।

उन्हें यह सम्मान संदीप मारवाह, *प्रेसिडेंट, एशियन अकैडमी ऑफ़ फ़िल्म एंड टेलिविज़न* एवं पद्मश्री शिक्षाविद् डॉ. विजय कुमार एस. शाह की उपस्थिति में स्वर्ण भारत परिवार, *नई दिल्ली* की ओर से दिया गया। चयन का आधार उनकी अद्वितीय *अकादमिक उपलब्धियों* के अलावा विभिन्न *योग्यता सूचियों* में निरंतर *उच्च स्थान* बरक़रार रखने की प्रवृत्ति रही। संप्रति *डॉ. शिराली रुनवाल* गजरा राजा मेडिकल कॉलेज तथा जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन के कमलाराजा मेटरनिटी विंग में _*सीनियर रेसिडेंट*_ के पद पर कार्यरत हैं ।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *