आइए आज आपको दर्शन करवाते हैं स्वामी कार्तिकेय भगवान मंदिर के… मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित है अनूठा मंदिर.. जिसके साल में एक बार खुलते हैं पट…

आइए आज आपको दर्शन करवाते हैं स्वामी कार्तिकेय भगवान मंदिर के…

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित है अनूठा मंदिर..
जिसके साल में एक बार खुलते हैं पट…

 

..मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसा भगवान का मंदिर है …जहां इस मंदिर के पट साल में सिर्फ एक बार दर्शनों के लिए खोले जाते हैं.. यह मंदिर है कार्तिकेय स्वामी भगवान का …जो भगवान शंकर के पुत्र कहे जाते हैं.. कार्तिकेय जयंती पर ग्वालियर के जीवाजी गंज स्थित इस कार्तिकेय स्वामी मंदिर के पट सिर्फ 1 दिन के लिए दर्शनार्थियों के लिए खोले जाते हैं …

..इस ऐतिहासिक ,धार्मिक महत्व के मन्दिर में श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन करने के लिए पहुंचना शुरू हो जाते हैं। इस बार कार्तिकेय जयंती के अवसर पर विशेष बंदोबस्त किए गए हैं ।

कार्तिकेय भगवान के मंदिर के पट साल में एक बार खुलते हैं और इसके पीछे मान्यता है कि भगवान शिव और पार्वती का वचन था कि साल में सिर्फ एक बार दर्शन देंगे ..अगर इसके बीच में कोई महिला या पुरुष दर्शन करेगा तो उसका नुकसान हो सकता है.. लेकिन साल में एक बार दर्शन होने के बाद श्रद्धालुओं का विशेष लगाव रहता है और विशेषकर प्रसादी की व्यवस्था भी की जाती है। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति के लोग जुटे रहते हैं। युवा नई युवा पीढ़ी के अलावा बुजुर्ग व बच्चे भी भगवान कार्तिकेय के मंदिर के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं ।

बाtcheet
–जमुना प्रसाद शर्मा -पुजारी- कार्तिकेय भगवान मंदिर
–नेहा शिवहरे–श्रद्धालू
-खुशबु–श्रद्धालु

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *