प्रभारी मंत्री  प्रदुमन तोमर ने समर्पण अभियान कार्यक्रम में प्रवुद्ध जनों के साथ बैठक की.

प्रभारी मंत्री  प्रदुमन तोमर ने समर्पण अभियान कार्यक्रम में प्रवुद्ध जनों के साथ बैठक की.


गुना। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने रविवार को नगर के प्रबुध्दजनों के साथ बैठक की। प्रभारी मंत्री ने शहर विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने प्रवुद्ध जनों से शहर के विकास को लेकर सुझाव आमंत्रित किये। तत्पश्चात प्रभारी ने भाजपा जनों से आजीवन समर्पण सहयोग निधि को लेकर विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने लक्ष्य पूर्ति के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता सदैव संगठन विस्तार में लगा रहता है।

अभी हाल ही में हमारे कार्यकर्ताओं ने बूथ विस्तार योजना को सफल बनाया उसी प्रकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्मशताब्दी वर्ष को सफल बनाते हुए आजीवन समर्पण सहयोग निधि को लक्ष्य पूर्ति के साथ संकल्प धारण कर मैदान में उतरे। बैठक को मध्‍यप्रदेश पाठ्य पुस्‍तक निगम (कैबिनेट मंत्री दर्जा)  शैलेन्‍द्र बरुआ ने भी संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सदैव व्यापारियों के साथ मिलकर काम करती है।

मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर  सभी व्यापारियो की चिंता करते हुए उनका ध्यान रखती है। इसी का परिणाम है कि आज भारत की तरफ सारा विश्व आशा भरी नजर्रों से देख रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का  देवतुल्य कार्यकर्ता पार्टी का स्तंभ है.. वह हर व्यक्ति के सुख दुःख में खड़े होकर सभी व्यापारी वर्ग की चिंता करता है। इस दौरान बैठक में भाजपा जिला संगठन प्रभारी श्री संजीव कांकर, जिलाध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह सिकरवार, विधायक श्री गोपीलाल जाटव, आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी श्री पवन जैन मंचासीन रहे। बैठक का संचालन श्री हेमराज किरार ने किया व आभार श्री पवन जैन ने माना। रविवार को दोपहर 2 बजे भाजपा जिला संगठन द्वारा स्थानीय होटल में नगर के प्रवुद्ध जनों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी, उधोगपति, प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों, ठेकेदार, व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित पूर्व विधायक, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व  मोर्चा के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक इसके पश्चात प्रभारी मंत्री श्री तोमर सहित सभी बरिष्ठ नेतृत्व द्वारा नीलमणि गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत भागवत कथा में पहुँच कथा श्रमण कर आशीर्वाद लिया।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *