ग्वालियर में रविवार को भदौरिया साम्राज्य के महिमा मंडन के लिए जुटेंगे समाज के दिग्गज और इतिहास के रखवाले…
आज ग्वालियर में भदौरिया वंश का होगा जमावड़ा..
अपने पूर्वजों के नाम को रोशन रखने के लिए एक नई पहल..
ग्वालियर में भदौरिया साम्राज्य वंश एकता समिति के तत्वाधान में 28 अगस्त रविवार को एक विशेष और अभिनव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ..
इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि ग्वालियर चंबल संभाग सहित देशभर में भदौरिया समाज के लोग जहां जहां फैले हुए हैं उनको एकता के सूत्र में पिरोया जाए ..साथ ही उनकी जो गौरव गाथा है ..उसको समाज के सामने लाया जाए ..
क्योंकि भिंड और ग्वालियर की सीमा पर स्थित भदावर साम्राज्य की एक अलग ही गौरव गाथा है …
भदौरिया वंश के कुलदीपक रज्जू राव भदावर के रूप में महाराज महेंद्र अरिदमन सिंह भदावर और महारानी पक्षालिका सिंह भदावर वाह,विधायक जिला आगरा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे..
इस संबंध में एक अहम बैठक की ग्वालियर में आयोजित की गई ..जिसमें राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के अशोक सिंह भदौरिया- पूर्व सिटी एसपी ,जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूणेश सिंह भदौरिया और भदौरिया साम्राज्य एकता वंश समिति के संस्थापक रावेंद्र सिंह भदौरिया खास तौर पर मौजूद थे ..
.जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में रविवार को होने वाले इस आयोजन में करीब ढाई हजार लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है.. ताकि भदौरिया समाज के गौरव को नई पीढ़ी तक और जन-जन तक पहुंचाया जा सके । आगरा से ग्वालियर के बीच अतिथियों का जगह-जगह स्वागत भी किया जाएगा और गोले के मंदिर से कार्यक्रम स्थल अटल सभागार तक एक भव्य जुलूस के रूप में अतिथि पहुंचेंगे..
बातचीत
– रावेंद्र सिंह भदौरिया , संस्थापक , भदौरिया साम्राज्य वंश एकता समिति
– अरुणेश सिंह भदौरिया
– राष्ट्रीय अध्यक्ष , जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी
– अशोक सिंह भदौरिया , अध्यक्ष राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा
#भदौरिया #भदावर#भिण्ड#murena#gwalior
Leave a Reply