बिजली उपभोक्ता ने दिया बिजली कंपनी के अफसरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के लिए आवेदन .

पुलिस ने जांच शुरू की_*_मुरैना में बिजली उपभोक्ता ने दिया बिजली कंपनी के अफसरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने हेतु आवेदन , पुलिस ने जांच शुरू की_*
मुरैना 3 दिसम्बर 22 , मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक उपभोक्ता ने आज सिटी कोतवाली मुरैना को बिजली कंपनी के अफसरों और मीटर रीडर के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज करने हेतु एक आवेदन दिया । पुलिस ने मामले में प्राथमिक जांच दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
फरियादी ने पुलिस को दिये आवेदन में आकलित खपत तथा बीच बीच में मीटर रीडिंग के नाम से ब्लैकमेलिंग और कूटरचना के जरिये फर्जी बिल बना कर उपभोक्ता को डरा धमका कर धौंस पूर्वक जबरन अनाप शनाप पैसा ऐंठने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है , उपभोक्ता ने कहा है कि उससे आकलित खपत के नाम पर जारी किये गये जाली कूटरचित बिलों के जरिये अनापशनाप पैसे ऐंठें गये फिर बीच बीच में मीटर रीडिंग के नाम पर भी पैसे वसूले गये और वह अपने मीटर रीडिंग के हिसाब से 3000 गुना ज्यादा पैसे जमा कर चुका है और फिर भी जबरन उसे डरा धमका कर और पैसे देने के लिये डरा धमका कर ब्लेकमेलिंग के जरिये मजबूर किया जा रहा है , वह मकान बेचने और आत्महत्या के लिये मजबूर किया जा रहा है ।
सदर बाजार के एक प्रतिष्ठित व्यवसाई द्वारा दिये इस आवेदन के दर्ज होने और पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज करने के लिये मुलजिमों का नाम पता लगाने के लिये बिजली कंपनी से संबंधित मीटर रीडर , जे ई , ए ई तथा डी ई के नामों की पतारसी के लिये यह जांच की जा रही है , इसमें कंपनी से पूछताछ की जायेगी । जांच शुरू की जा चुकी है ।

मुरैना , मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक उपभोक्ता ने आज सिटी कोतवाली मुरैना को बिजली कंपनी के अफसरों और मीटर रीडर के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज करने हेतु एक आवेदन दिया । पुलिस ने मामले में प्राथमिक जांच दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
फरियादी ने पुलिस को दिये आवेदन में आकलित खपत तथा बीच बीच में मीटर रीडिंग के नाम से ब्लैकमेलिंग और कूटरचना के जरिये फर्जी बिल बना कर उपभोक्ता को डरा धमका कर धौंस पूर्वक जबरन अनाप शनाप पैसा ऐंठने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है ,

उपभोक्ता ने कहा है कि उससे आकलित खपत के नाम पर जारी किये गये जाली कूटरचित बिलों के जरिये अनापशनाप पैसे ऐंठें गये फिर बीच बीच में मीटर रीडिंग के नाम पर भी पैसे वसूले गये और वह अपने मीटर रीडिंग के हिसाब से 3000 गुना ज्यादा पैसे जमा कर चुका है और फिर भी जबरन उसे डरा धमका कर और पैसे देने के लिये डरा धमका कर ब्लेकमेलिंग के जरिये मजबूर किया जा रहा है ,

 

वह मकान बेचने और आत्महत्या के लिये मजबूर किया जा रहा है ।
सदर बाजार के एक प्रतिष्ठित व्यवसाई द्वारा दिये इस आवेदन के दर्ज होने और पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज करने के लिये मुलजिमों का नाम पता लगाने के लिये बिजली कंपनी से संबंधित मीटर रीडर , जे ई , ए ई तथा डी ई के नामों की पतारसी के लिये यह जांच की जा रही है , इसमें कंपनी से पूछताछ की जायेगी । जांच शुरू की जा चुकी है ।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *