कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवायजरी जिलेवासियों से अपील कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता व एहतियात बरतें

ग्वालियर

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवायजरी
जिलेवासियों से अपील कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता व एहतियात बरतें

चीन सहित विश्व के अन्य देशों में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को ध्यान में रखकर जिले के नागरिकों से पूरी सतर्कता और एहतियात बरतने की अपील जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने की है।

उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को ध्यान में रखकर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिलेवासियों के लिये एडवायजरी भी जारी की है।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि जरूरी होने पर सीआरपीसी की धारा-144 के तहत गाइडलाइन भी जारी की जायेगी।
कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने और उससे बचाव के लिये जिला प्रशासन द्वारा एडवायजरी जारी कर आग्रह किया गया है कि जिलेवासी भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें तथा मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का पालन करें।
भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का अवश्य उपयोग करें, सेनेटाइजर अथवा साबुन से बार-बार हाथ साफ करें। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल निकटतम जाँच केन्द्र पर जाकर कोरोना की जाँच कराएँ।

0Shares

Comments

13 responses to “कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवायजरी जिलेवासियों से अपील कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता व एहतियात बरतें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *