केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने ग्वालियर विकास की परियोजनाओं का किया निरीक्षण

  1. आने वाले दिनों में ग्वालियर का विकास अपनी अलग पहचान बनायेगा – श्री सिंधियाज़ू

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने ग्वालियर विकास की परियोजनाओं का किया निरीक्षण

ग्वालियर / केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से 54 करोड़ 44 लाख रूपए की लागत सेनिर्मित किया जा रहा आईएसबीटी (अंतराज्यीय बस टर्मिनल) ग्वालियर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके निर्माण के दौरान जो जालियाँ लगाई जा रही हैं वह जालियाँ किले के मानमंदिर की तरह ही लगाई जाएँ। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने 2 मार्च गुरूवार को शहर विकास के कार्यों के निरीक्षण के दौरान यह बात कही।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने निर्माणाधीन आईएसबीटी, एलीवेटेड रोड़, थीम रोड़, मल्टीलेवल कार पार्किंग तथा शासकीय प्रेस में निर्मित किए जाने वाले औद्योगिक म्यूजियम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी, बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, वरिष्ठ नेता श्री अशोक शर्मा, श्री आशीष प्रताप सिंह, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल सहित जनप्रतिनिधि, जिला कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम कमिश्नर श्री किशोर कान्याल, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने स्वर्ण रेखा पर निर्मित किए जा रहे एलीवेटेड रोड़ का भी निरीक्षण किया। एलीवेटेड रोड़ के लिये निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। निर्माण एजेन्सी को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य किया जाए।
केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित की जा रही स्मार्ट रोड़ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया है कि 31 मई तक स्मार्ट रोड़ का काम पूर्ण किया जाए ताकि उसका लोकार्पण किया जा सके। इसके साथ ही थीम रोड़ पर विद्युत पोल भी आधुनिक नहीं बल्कि हैरीटेज लुक के जो शहर में लगे हैं उन्हीं को लगाया जाए। इसके साथ ही कार्य की गति को और तेज करने के निर्देश भी दिए।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी के माध्यम से बनाए जा रही मल्टी लेवल कार पार्किंग, निर्माणाधीन पैदल मार्ग और गवर्नमेंट प्रेस के साथ ही महाराज बाड़े के उद्यान का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि महाराज बाड़े पर किए जा रहे कार्य तत्परता से किए जाएँ ताकि महाराज बाड़े का पुराना वैभव पुन: दिख सके। उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस में निर्मित किए जाने वाले औद्योगिक म्यूजियम के संबंध में भी अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि म्यूजियम में ग्वालियर के उद्योगों का जो इतिहास है उसे संजोया जाए।
श्री सिंधिया ने पैदल मार्ग के संबंध में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा है कि जो कार्य हो चुका है वह अच्छा हुआ है लेकिन आगे के काम में हरियाली को प्राथमिकता दी जाए। इसके साथ ही महाराज बाड़े पर विद्युत लाईनों को अंडरग्राउण्ड करने की कार्रवाई तत्परता से की जाए।
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर में आईएसबीटी का निर्माण 54 करोड़ 44 लाख रूपए से, स्मार्ट रोड़ परियोजना 300 करोड़ रूपए और प्रेस बिल्डिंग में औद्योगिक म्यूजियम का निर्माण 5 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से किया जा रहा है।

 

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *