कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक को ग्रामीण क्षेत्र में भी मिल रहा है अच्छा रेस्पॉन्स .. अपने पैतृक गांव बरई पनिहार में बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर कहा कि मैं अकेला नहीं आप सब लोग प्रवीण पाठक..

कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक को ग्रामीण क्षेत्र में भी मिल रहा है अच्छा रेस्पॉन्स

.. अपने पैतृक गांव बरई पनिहार में बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर कहा कि मैं अकेला नहीं आप सब लोग प्रवीण पाठक..

आज भितरवार विधानसभा क्षेत्र में हुआ जोरदार स्वागत..

ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी  प्रवीण पाठक ने पूर्व मंत्री  लाखन सिंह यादव के साथ आज भितरवार विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया ।

चूंकि श्री पाठक का पैतृक गांव बरई पनिहार है, आज का दौरा कार्यक्रम उन्होंने अपने जन्म भूमि पैतृक गांव बरई पनिहार से प्रारंभ किया।

श्री पाठक ने बरई में पहुंचकर सर्वप्रथम अपने गांव के बुजुर्गों का माला पहनाकर स्वागत किया और आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह चुनाव मैं अकेला नहीं लड़ रहा हूं ..यहां का प्रत्येक व्यक्ति प्रवीण पाठक बनकर चुनाव लड़ रहा है।
श्री पाठक ने कहा कि मुझे पूरे क्षेत्र में अपार स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है उससे मैं आश्वस्त हूं कि मेरी जीत आप सबकी जीत होगी।
श्री पाठक का आज पूरे दौरा कार्यक्रम में सभी जगह बहुत जोरदार स्वागत किया गया ..

इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव एवं कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष प्रभु दयाल जोहरे के साथ-साथ अन्य वरिष्ठजन एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में आमजन उपस्थित थे।
श्री पाठक यहां से, घाटीगांव, रेंहट, करई, पाटई,आरोन, करईया, मेहगांव, पुरा बनवार, बनवार, मऊछ होते हुए नयागांव तक पहुंचें और वहां पर परिजन संपर्क कार्यक्रम संपन्न हुआ । इसी दौरान दोपहर में मोहना कार्यालय एवं शाम को चीनोर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

मंगलवार , 23 अप्रैल 2024 का परिजन संपर्क कार्यक्रम डबरा विधानसभा क्षेत्र में रहेगा..

ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रवीण पाठक जी कल मंगलवार, 23 अप्रेल को डबरा विधानसभा में परिजन संपर्क कार्यक्रम करेंगे।
श्री पाठक सुबह मकोड़ा से अपना दौरा कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे यहां से टी. पी. सी., टेकनपुर, चिरूली, मसूदपुर, पिछोर, वीरमढा़ना,सहोना,निवी , बाबूपुर,लिधोरा,विर्राट,ग्तारी-अजयगढ़,
छपरा,बड़ेरा,सरनागत ,निभेरा , सुल्तानपुर, खेड़ी नटवा,सहराई, चांदपुर से होते हुए हरीपुर तक परिजन संपर्क करेंगे ।

0Shares

Post Author: Javed Khan