कटोराताल थीम रोड पर आज जरूर आइए… शनिवार को “चुनावी राहगीरी” नृत्य, संगीत से लेकर एडवेंचर गेम, पेंटिंग व बैंड की होंगीं प्रस्तुतियाँ

चुनाव का पर्व, देश का गर्व
लोकसभा निर्वाचन-2024

कटोराताल थीम रोड पर शनिवार को “चुनावी राहगीरी”

नृत्य, संगीत से लेकर एडवेंचर गेम, पेंटिंग व बैंड की होंगीं प्रस्तुतियाँ

लजीज व्यंजन भी होंगे आकर्षण का केन्द्र

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने शहरवासियों से की इस अभिनव आयोजन में भाग लेने की अपील

ग्वालियर / थीम रोड़ कटोराताल पर शनिवार 27 अप्रैल की सुबह अलग ही नजारा होगा। इस दिन यहाँ आयोजित होने जा रही “चुनावी राहगीरी” में संगीत, नृत्य, जुम्बा डांस, एडवेंचर गेम्स, रंगोली व पेंटिंग, मार्शल आर्ट, सामूहिक स्कैटिंग, क्विज, ओपन माइक व बीएसएफ के बैंड की प्रस्तुति सहित अन्य मनमोहक कार्यक्रम होंगे। साथ ही पारंपरिक स्वादिष्ट व लजीज व्यंजनों के स्टॉल भी आकर्षण का केन्द्र होंगे।

जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत जारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में “चुनाव का रंग मतदाताओं के संग” थीम पर शनिवार की सुबह प्रात: ठीक 7 बजे “चुनावी राहगीरी” शुरू होगी। इस आयोजन में शहरवासियों से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा की गई है।

0Shares

Post Author: Javed Khan