कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रधुम्न सिंह तोमर का ग्वालियर में आगमन पर हुआ स्वागत..

  1. ग्वालियर. एमपी सरकार के नए नवेले खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की जन अभिनंदन यात्रा में बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे श्री तोमर का उनके समर्थकों और कांग्रेस नेताओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया।
    आज सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे
    खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे यहां से वह सीधे कटोराताल स्थित स्व. माधवराव सिंधिया की छत्री पहुंचे और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद फूलबाग आकर महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर तथा पड़ाव चौराहे पर स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
    रेलवे स्टेशन से जन अभिनंदन यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ शुरू हुई
    रेलवे स्टेशन नंबर 4 से उनकी जन अभिनंदन यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ शुरू हुई यहां उनका महेन्द्र खत्री, राजू चढ्ढा ओपी भार्गव, ओमकार सिंह राठौर, हर्ष गर्ग, रामअवतार बेस, नारायण चावड़ा, धर्मेंद्र गौर सहित अन्य ने उन्हें मालाओं से लाद दिया। अभिनंदन यात्रा के पूरे रास्ते को बैनर और होडिंग से पाट दिया गया। अभिनंदन यात्रा को ग्वालियर स्टेशन नं. 4 से हजीरा पहुंचने में 5 घंटे लग गए। यहां से 9 नंबर पुलिया, 50 क्वार्टर, श्मशान चौराहा, चार शहर का नाका पहुंची। यहां से किला गेट के लिए रवाना हुई इसके बाद यह रैली घासमंडी, कोटेशवर मंदिर, मोहिते गार्डन, विनय नगर तिराहा, संत कृपाल सिंह आश्राम, उरवाई गेट, शब्दप्रताप आश्रम, पागलखाना तिराहा, घोसीपुरा रेलवे स्टेशन, रामाजी का पुरा, पंचवटी, कालोनी, नूर मस्जिद, गेंडेवाली सड़क, रामदास घाटी, शिंदे की छावनी, खेड़ापति मार्ग, जीडीए, सेवानगर, नूरगंज होते हुए किलागेट पर समाप्त होगी।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *