Mela..ग्वालियर व्यापार मेले का खोया वैभव किसने लौटाया

कांग्रेस ने ग्वालियर व्यापार मेले का खोया हुआ वैभव लौटाया : आरपी सिंह
ग्वालियर। विगत 15 सालों से ग्वालियर व्यापार मेला लगभग पूरी तरह खत्म हो चुका था। सैलानियों की संख्या में भी भारी कमी के चलते मेले का टर्नओवर 500 करोड़ से नीचे गिरकर 100 करोड़ पर आ गया था। मेले को वैभवहीन बनाने के पीछे का कारण ग्वालियर व्यापार मेले की बेशकीमती जमीन थी, जिस पर पूर्ववर्ती सरकार के कुछ बड़े नेताओं की नजर थी। यह बात आज कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने कही।
कांग्रेस नेता श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के आते ही ग्वालियर व्यापार मेला अपने पूर्व स्वरूप में लौट आया है। 20 दिन में 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए मेला का व्यापार 136 करोड़ के पार पहुंच चुका है। प्रदेश प्रवक्ता श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा मेले में वाहनों पर लगने वाले परिवहन टैक्स में 50 प्रतिशत छूट देने से अभी तक का ऑटोमोबाइल सेक्टर का कारोबार 76 करोड़ पार कर चुका है। सैलानियों का मेले के प्रति रुझान देखकर उम्मीद है कि इस बार ग्वालियर व्यापार मेला पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 500 करोड़ से अधिक का कारोबार कर सकेगा।
0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *