150 करोड़ का टर्नओवर सीजीएसटी जमा न करने पर व्यापारी के घर जीएसटी टीम का छापा।

डबरा न्यूज़

150 करोड़ का टर्नओवर
सीजीएसटी जमा न करने पर व्यापारी के घर जीएसटी टीम का छापा।

शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्वालियर से डबरा पहुंची जीएसटी विभाग की टीम ने एक प्रतिष्ठित व्यापारी के घर पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम ने व्यापारी के घर को पूरी तरह कब्जे में लेकर एक – एक दस्तावेजो की बारीकी से जांच पड़ताल की।

यहां बता दें कि शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी नीखरा द्वारा कागजातों में हेराफेरी कर 150 करोड़ के टर्नओवर का सीजीएसटी टैक्स जमा नहीं किया है। जिसकी शिकायतें पर जीएसटी विभाग को प्राप्त हुई थी जिसके चलते पिछले दिनों व्यापारी के मकान के बाहर जीएसटी विभाग की टीम ने नोटिस भी चस्पा किया था। लेकिन व्यापारी द्वारा ढील पोल बरतने के कारण मंगलवार को एक बार फिर ग्वालियर जीएसटी विभाग की टीम ने सिटी पुलिस के साथ मिलकर डाॅ. ढींगरा वाली गली में स्थित व्यापारी नीखरा के घर पहुंची और बारीकी से कागजातों की जांच पड़ताल की। टीम में शामिल सूत्रों के अनुसार व्यापारी ने फर्जी तरीके से एक ही टिन नंबर पर 150 करोड़ से ज्यादा का लेन – देन किया है। लेकिन इस राशि के लेन-देन के अन्र्तगत जो सीजीएसटी टैक्स भरा जाना था उसे जमा नहीं किया है। बताया जाता है व्यापारी ने 40 लाख रुपए पिछले दिनों जीएसटी के रूप में चुकाए थे। लेकिन उसके बाद किसी भी प्रकार की राशि जमा नहीं की गई। इस कारण मंगलवार को सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *