पीएम मोदी से मिले सनी देओल, मोदी बोले- ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा

सनी देओल ने हाल ही में बीजेपी की सदस्यता ली थी। जिसके इनाम में उन्हें गुरदासपुर से लोकसभा उम्मीदवार चुना गया है। अब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।

पीएम मोदी ने सनी देओल के साथ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ‘सनी देओल के बारे में जिस बात ने मुझे प्रभावित किया वो है उनकी विनम्रता और एक बेहतर भारत को लेकर उनका पैशन।’

पीएम मोदी आगे कहते हैं, ‘उनसे मिलकर बेहद खुशी हुई। हम सब गुरदासपुर से उनकी जीत की उम्मीद कर रहे हैं।’

इसके अलावा पीएम मोदी ने सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ का फेमस डायलॉग भी ट्वीट किया उन्होंने लिखा, ‘हम दोनों ही मानते हैं कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सनी देओल ने ट्विटर के माध्यम से अपनी बातचीत की फ़ोटो शेयर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट संदेश को रिट्वीट करते हुए सनी देओल ने ‘शुक्रिया’ लिखकर पीएम मोदी का अभिवादन किया।

पार्टी ने उनको गुरदासपुर से चुनाव में उतारा है जहां से कांग्रेस के सुनील जाखड़ सांसद हैं और दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं।

0Shares

Comments

1,486 responses to “पीएम मोदी से मिले सनी देओल, मोदी बोले- ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *